जयपुर.बप्पा के स्वागत के लिए छोटी काशी तैयार है. प्रथम पूज्य के मंदिरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. नहर के गणेश मंदिर में भगवान के पट बंद करके चोला चढ़ाया जा रहा है तो बंगाली बाबा गणेश मंदिर में रंग-बिरंगी रोशनी के साथ ही कोलकाता और बेंगलुरु से मंगवाए गए फूलों से भगवान का शृंगार करने की तैयारी शुरू हो गई है. वहीं, शहर के प्रमुख मोती डूंगरी गणेश मंदिर परिसर के आसपास भगवान गणेश के स्वरूप का क्यूआर कोड लगाया गया है, जिसे स्कैन कर भक्त भगवान के दर्शन कर सकेंगे.
गणेश चतुर्थी से पहले ही शहर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है. इसी कड़ी में रविवार को मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत सुगम संगीत की प्रस्तुति दी गई. साथ ही गणेश चतुर्थी की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंदिर में साज सज्जा और भक्तों की सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. इसके इतर यहां पहली बार दो हजार इको फ्रेंडली प्रतिमा भी भेंट की जाएगी. साथ ही तकनीक का विशेष इस्तेमाल करते हुए भगवान गणेश की क्यूआर कोड रूपी तस्वीरें भी लगाई गई हैं, जिसे भक्त अपने मोबाइल से स्कैन कर झांकियों के दर्शन कर सकेंगे.