महेंद्र मीणा हत्या मामले में चार गिरफ्तार जयपुर. महेंद्र मीणा हत्याकांड मामले में राजधानी के प्रतापनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता (Mahendra Meena Murder Case) मिली है. बुधवार को पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बताया गया कि आरोपियों ने आपसी रंजिश में एक दिसंबर को उक्त वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख्त भरत लाल मीणा, प्रियांशु मीणा, यादराम मीणा और मोनू कटकड़ के रूप में हुई है.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि एक दिसंबर को प्रतापनगर के गोदावरी अपार्टमेंट में दो गैंग के बीच फायरिंग के दौरान गोली लगने से महेंद्र मीणा की (Incident executed in mutual enmity) मौत हो गई थी. दोनों गैंग के बीच काफी समय से आपसी रंजिश चल रही थी. वहीं, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था.
इसे भी पढ़ें - स्कूल में टीचर ने की छात्राओं से छेड़छाड़, पुलिस ने लिया हिरासत में
उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपियों ने साजिश के तहत रेकी करके महेंद्र मीणा की हत्या की थी. विनीत मेडी, महेश नांगल, संतोष उर्फ बच्चा मीणा, भरत मीणा, प्रियांशु, भानु मीणा, मोनू कटकड़, राहुल उर्फ ऋषभ मीणा ने प्लान बनाकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया था.
विनीत मेडी गैंग का संदीप मीणा और महेंद्र मीणा से वर्चस्व को लेकर झगड़े होते रहते थे. जिससे गहरी रंजिश हो गई थी. विनीत मेडी गैंग ने अपने गैंग के सदस्यों को इकट्ठा करके हथियारों से लैस होकर महेंद्र मीणा, संदीप मीणा और उनके सदस्यों पर जानलेवा हमला किया था. जिसमें महेंद्र मीणा की मौत हो गई थी. विनीत मेडी गैंग के सभी सदस्य आदतन अपराधी हैं.
सभी आरोपी हत्या की वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे. पुलिस ने अलग-अलग जगहों से आरोपियों को दबोचा है. आरोपियों को फरारी कटाने में जिन लोगों ने सहयोग किया था, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, प्रतापनगर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है.