हरमाड़ा (जयपुर). राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने शनिवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरमाड़ा के बड़ पीपली में एक फ्लैट की दसवीं मंजिल पर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से अटैची में लगे 27 मोबाइल, लैपटॉप, 2 कार और अन्य उपकरण भी बरामद कर लिए हैं.
थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप ने बताया कि आरोपी हिमांशु शर्मा सीकर, दिनेश शर्मा सीकर, श्रीमाधोपुर निवासी नवल सैनी और चौमूं निवासी शहजाद हुसैन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 2 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास से डेढ करोड़ के हिसाब-किताब की डायरियां मिली हैं.