जयपुर. फाल्गुन का महीना और होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, क्या आम और क्या खास सभी पर इसकी खुमारी छा रही है. हाल ये है कि विधानसभा में जो नेता एक-दूसरे पर हमलावर रहते हैं उन पर भी पर्व का रंग चढ़ने लगा है. फतेहपुर शेखावाटी के होली के रंग मे रंग में कई राजनेता रंगे नजर (Bjp and congress mals celebratest holi party) आ रहे हैं.
रिणवां के गीतों ने बांधा समा
राजस्थान में होली से पहले फाग और वह भी फतेहपुर शेखावाटी का हो, तो फिर क्या कहने. त्योहार और संस्कृति के इस रंग में घुलने में हमारे जनप्रतिनिधि भी पीछे नहीं हैं. लिहाजा बीती रात इन विधायकों पर होली के रंगों की खुमारी नजर आई. यहां पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने जैसे ही गीत गाया तो वहां मौजूद कांग्रेस-बीजेपी के विधायक थिरक उठे. पूर्व मंत्री रिणवां ने चंग की थाप पर लोक गीत का ऐसा समां बांध दिया कि वहां मौजूद पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जयपुर मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, वक्फ विकास परिषद अध्यक्ष और विधायक हाकम खां, पीलीबंगा विधायक धमेन्द्र मोची थिरकने लगे.