राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होली से पहले फाग ने बिखेरे रंग, नेताओं ने दल-बल भूलकर मिलाया राग - jaipur latest news

होली से से पहले फाग उत्सव की धूम मच रही है. रविवार को शेखावटी में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने मिलकर कार्यक्रम (Bjp and congress mals celebratest holi party) का आनंद उठाया और रंग गुलाल उड़ाकर होली की बधाई दी.

Bjp and congress mals celebratest holi party
होली से पहले फाग ने बिखेरे रंग

By

Published : Mar 6, 2022, 6:07 PM IST

जयपुर. फाल्गुन का महीना और होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, क्या आम और क्या खास सभी पर इसकी खुमारी छा रही है. हाल ये है कि विधानसभा में जो नेता एक-दूसरे पर हमलावर रहते हैं उन पर भी पर्व का रंग चढ़ने लगा है. फतेहपुर शेखावाटी के होली के रंग मे रंग में कई राजनेता रंगे नजर (Bjp and congress mals celebratest holi party) आ रहे हैं.

रिणवां के गीतों ने बांधा समा
राजस्थान में होली से पहले फाग और वह भी फतेहपुर शेखावाटी का हो, तो फिर क्या कहने. त्योहार और संस्कृति के इस रंग में घुलने में हमारे जनप्रतिनिधि भी पीछे नहीं हैं. लिहाजा बीती रात इन विधायकों पर होली के रंगों की खुमारी नजर आई. यहां पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने जैसे ही गीत गाया तो वहां मौजूद ​कांग्रेस-बीजेपी के विधायक थिरक उठे. पूर्व मंत्री रिणवां ने चंग की थाप पर लोक गीत का ऐसा समां बांध दिया कि वहां मौजूद पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जयपुर मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, वक्फ विकास परिषद अध्यक्ष और विधायक हाकम खां, पीलीबंगा विधायक धमेन्द्र मोची थिरकने लगे.

पढ़ें.द्वारिकाधीश मंदिर में फागोत्सव की धूम...एक वर्ष बाद श्रद्धालुओं ने किए राल दर्शन, जमकर उड़े रंग-गुलाल

सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के धोली शक्ति मन्दिर में हुए फागोत्सव कार्यक्रम में कांग्रेस और भाजपा के विधायक खूब थिरके. दोनों दलों के नेता एक दूसरे के साथ हंसी-ठिठोली करते नजर आए. कार्यक्रम में मुम्बई-कोलकत्ता सहित अन्य प्रान्तों से भी शेखावाटी प्रवासियों ने भाग लिया. आरसीए के पूर्व सचिव सुभाष जोशी सहित अनेक लोगों ने यहां अपनी मौजूदगी दिखाई. विधायकों ने कहा कि शेखावाटी की होली की मस्ती के रंग तो अलग ही हैं. यहां न कोई पार्टी होती है और न जाति-धर्म बस रंगोत्सव का आनंद होता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details