राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आमागढ़ लेपर्ड सफारी में विदेशी पर्यटकों का हंगामा! - Foreign tourists created ruckus in Jaipur

जयपुर की आमागढ़ लेपर्ड सफारी (Amagarh Leopard Safari of Jaipur) में विदेशी पर्यटकों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसको लेकर सोमवार शाम को जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि जिप्सी संचालक ने ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर बेल्जियम से आए पर्यटकों से अतिरिक्त किराए की वसूली (fraud from foreign tourist in jaipur) की. जिसकी जानकारी के बाद पर्यटक आग बबूला हो गए और हंगामा शुरू कर दिए.

Foreign tourists created ruckus in Jaipur
विदेशी पर्यटकों का हंगामा

By

Published : Nov 1, 2022, 7:39 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की आमागढ़ लेपर्ड सफारी में विदेशी पर्यटकों से धोखाधड़ी का (Fraud from foreign tourists in Amagarh Safari) मामला सामने आया है. जिसको लेकर जमकर हंगामा हुआ. बेल्जियम से आए पर्यटकों के साथ जिप्सी संचालक ने ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी (online booking fraud case) की. आरोप है कि जिप्सी संचालक ने फर्जी आईडी से चार स्टूडेंट के टिकट काट दिए. साथ ही विदेशी पर्यटकों से अतिरिक्त किराए की वसूली की. बताया गया कि जिप्सी संचालक ने 13848 रुपये की जगह पर्यटकों से 22000 रुपये लिए, जिससे नाराज पर्यटकों ने सोमवार को हंगामा किया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेल्जियम से विदेशी पर्यटक सोमवार शाम को आमागढ़ के लेपर्ड सफारी पहुंचे थे. इस दौरान जिप्सी संचालक ने विदेशी पर्यटकों से 13,848 रुपये की जगह 22,000 रुपये वसूले और गड़बड़ी उजागर न हो इसके लिए चार फर्जी आईडी से इंडियन स्टूडेंट के टिकट काट दिए. ऑनलाइन बुकिंग में फर्जी आईडी से चार स्टूडेंट्स के टिकट काटकर विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ वन विभाग को भी जिप्सी संचालक ने धोखा दिया. जिप्सी संचालक की कारगुजारी का पता चलने पर बेल्जियम से आए पर्यटकों ने हंगामा शुरू (Tourists from Belgium created ruckus) कर दिया.

विदेशी पर्यटकों का हंगामा

इसे भी पढ़ें - आदिवासियों की आस्था के केंद्र मानगढ़ धाम में पीएम मोदी करेंगे सभा, 110 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश

इस दौरान कुछ पर्यटक पुलिस को बुलाने की मांग पर अड़ गए. वहीं, पूरे मामले में वन विभाग के अधिकारी मौके से नदारद रहे. ऐसे में वहां मौजूद कुछ गाइडों ने हस्तक्षेप किया और विदेशी पर्यटकों और जिप्सी संचालक के बीच समझाइश करा मामले को शांत कराया.

इधर, गाइडों ने समझाइश करके जिप्सी संचालक से विदेशी पर्यटकों को 5000 रुपये वापस करवाएं. इसके बाद मामला शांत हुआ. इस पूरे मामले को लेकर वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक डीएन पांडे व मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर तक भी शिकायत पहुंची है. ऐसे में प्रदेश व वन विभाग की छवि खराब करने और धोखाधड़ी के चलते जिप्सी संचालक को ब्लैक लिस्टेड करने की संभावना बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details