राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के 5 शहरों की इमारतों की सुरक्षा करेगी विदेशी एएचएलपी - Jaipur News

राजधानी सहित प्रदेश के पांच शहरों में ऊंची इमारतों की सुरक्षा विदेशी एएचएलपी करेगी. बता दें कि शहर में 70 मीटर ऊंचाई और दूसरे 4 शहरों में 60 मीटर ऊंचाई वाले एरियल हाइड्रोलिक लेडर प्लेटफार्म को लेकर इंटरनेशनल बिड हुई है.

एरियल हाइड्रोलिक लेडर प्लेटफार्म, Aerial Hydraulic Ladder Platform

By

Published : Sep 11, 2019, 11:05 PM IST

जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश के पांच शहरों में ऊंची इमारतों की सुरक्षा विदेशी एएचएलपी करेगी. शहर में 70 मीटर ऊंचाई और दूसरे 4 शहरों में 60 मीटर ऊंचाई वाले एरियल हाइड्रोलिक लेडर प्लेटफार्म को लेकर इंटरनेशनल बिड हुई है. हालांकि अभी वर्कआर्डर में 7 से 10 दिन का समय और लगेगा, जिसके बाद तकरीबन एक साल में यह एएचएलपी बनकर तैयार होगी.

राजस्थान के 5 शहरों की इमारतों की सुरक्षा करेगी विदेशी एएचएलपी

जयपुर शहर में 70 मीटर ऊंचाई तक आग बुझाने के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं होने के चलते हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा रखी है. हालांकि स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 70 मीटर की एएचएलपी के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जयपुर की 70 मीटर एएचएलपी के अलावा कोटा, उदयपुर, जोधपुर और भिवाड़ी के लिए 60 मीटर की एएचएलपी भी विदेशी कंपनी तैयार करेगी. हालांकि इसके फेब्रिकेशन में अभी भी एक साल का समय लगेगा.

पढ़ें- जैसलमेर के रामदेवरा में भीषण सड़क हादसा...6 की मौत, 6 गंभीर घायल

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक उज्ज्वल सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद अब एएचएलपी खरीदने के लिए टेंडर किए जा चुके हैं. ताकि ऊंची इमारतों पर भी आग बुझाई जा सके. उन्होंने बताया कि बीते दिनों इस संबंध में टेंडर आमंत्रित किए गए थे और अब इन्हें खोला जा चुका है. हालांकि सक्षम स्तर पर निर्णय लिए जाने के बाद ही कार्य आदेश दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्य आदेश में अभी 7 से 10 दिन का समय और लगेगा, उसके बाद फेब्रिकेशन की प्रक्रिया में एक साल का समय लगेगा. उन्होंने बताया कि देश के स्तर पर इतनी ऊंचाई वाली एएचएलपी तैयार नहीं होती इसलिए इंटरनेशनल बिड हुई है.

बता दें कि इस बजट सत्र में राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर में 100 नई फायर ब्रिगेड खरीदने की घोषणा की गई है. जिसका प्रोसेस भी जल्द शुरू होगा. लेकिन एएचएलपी के टेंडर प्रोसेस की धीमी रफ्तार के चलते फिलहाल जयपुर में 32 मीटर से ऊंची इमारतें अभी एक साल और नहीं बन सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details