जयपुर. रेलवे में ट्रेनों की टिकट के लिए 4 महीने पहले टिकट बुक किए जाते हैं. जिसके चलते दीवाली के लिए मुंबई से जयपुर आने के लिए ट्रेनों की टिकट विंडो खुली. ऐसे में पहले ही दिन वेटिंग 400 के पार पहुंच गई. हालांकि रेलवे प्रशासन का दावा था कि टिकट दलालों पर रेलवे का शिकंजा है. लेकिन, पहले ही दिन वेटिंग 400 के पार पहुंची. जिससे रेलवे प्रशासन की पोल खुली.
रेलवे में ट्रेनों में 4 महीने पहले ही टिकट बुकिंग खुलती है और इस तरह दीवाली से पहले धनतेरस के दिन 25 अक्टूबर के लिए मुंबई से जयपुर रवाना होने के लिए गुरुवार को ही टिकट बुकिंग शुरू हो गई. लेकिन, दोपहर बाद जब लोगों ने टिकट बुक करने का प्रयास किया. तो वहां पर वेटिंग 404 पहुंच गई और इसके बाद ट्रेनों में टिकट बुक होना भी बंद हो गए. दरअसल, बड़ी संख्या में जयपुर शहर के लोग व्यापार या नौकरी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं. दीवाली पर सभी लोग घर लौटना चाहते हैं. ऐसे में दलाल इस रूट की सभी ट्रेनों में टिकट को एडवांस में बुक कर लेते हैं. मुंबई से जयपुर आने वाली 4 ट्रेनों में से एक ट्रेन में भी सीट उपलब्ध नहीं है. मुंबई से जयपुर ट्रेनों में वेटिंग कुछ इस तरह से है.
- ट्रेन नंबर12955, मुंबई जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में 404 वेटिंग है.
- ट्रेन नंबर 12216, दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस में 261 वेटिंग है.
- ट्रेन नंबर 19707, अरावली एक्सप्रेस ट्रेन में 178 वेटिंग है.
- ट्रेन नंबर 12956, जयपुर मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में 285 वेटिंग है.