जयपुर.राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में एक पिता-पुत्र को जहरखुरानी का शिकार बना अस्पताल परिसर में उनसे नकदी, मोबाइल व अन्य सामान लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में घाटगेट निवासी मोहम्मद हसीन ने शुक्रवार देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को परिवादी के छोटे भाई साहिल की पत्नी को डिलीवरी के लिए जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में बाहर से सामान लाकर देने और अन्य काम के लिए साहिल और उसके पिता अब्दुल हकीम रुके हुए थे. वहीं साहिल की मां महिला वार्ड के अंदर अपनी बहु के पास थी. रात करीब 11 बजे एक अनजान व्यक्ति साहिल और अब्दुल हकीम के पास आया और उनसे बातचीत करने लगा. इसके कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने पिता-पुत्र को चाय पीने के लिए दी और चाय पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए.
डिलीवरी की जानकारी देने आई मां ने दोनों को पाया बेहोश: देर रात साहिल की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया और जब खुशखबरी सुनाने के लिए साहिल की मां बाहर आई तो उसने देखा कि साहिल और उसके पिता अब्दुल हकीम दोनों बेहोश पड़े हैं. इसके बाद साहिल की मां ने पार्किंग में जाकर एक व्यक्ति से उसका फोन मांगा और साहिल के बड़े भाई मोहम्मद हसीन को फोन कर अस्पताल बुलाया.