जयपुर. जिले में बुधवार को निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए शिक्षा संकूल में लॉटरी निकाली गई. लॉटरी में लॉटरी में 2673 निजी स्कूल ऐसे है जिन पर एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.वहीं 50 हजार अभिभावक पोर्टल पर तो गए, लेकिन उन्होंने किसी भी स्कूल के लिए आवेदन नहीं किया.
लॉटरी शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निकाली गई थी. प्रदेश के 33 हजार निजी स्कूलों में से विद्यार्थियों ने 31 हजार 519 निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन किया. इस बीच करीबन 19 लाख आवेदन प्राप्त हुए है. लॉटरी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है अब विद्यार्थियों को 4 अप्रैल तक स्कूल में रिपोर्ट करनी होगी. साथ ही 8 अप्रैल से प्रवेश शुरू हो जाएंगे.
आरटीई के तहत अपने बच्चों का प्रवेश प्रदेश के बड़े निजी स्कूलों में करवाने को लेकर अब अभिभावकों का रुझान ज्यादा बढ़ता जा रहा है. पिछली बार की अपेक्षा इस बार 2 लाख से ज्यादा आवेदन आए है. समसा आयुक्त प्रदीप बोरड ने बटन दबाकर आनलाइन लॉटरी निकाली. अब अभिभावक वेब पोर्टल पर वरीयता सूची पर क्लिक कर अपने बच्चों का नाम देख सकते है.
एक विद्यार्थी अधिकतम 15 स्कूलों में एडमिशन की च्वॉइस भर सकता था. इस कारण 3,68,772 विद्यार्थीयों ने इस बार 19,46,547 चॉइस भरी है.
33 थर्ड जेंडर विद्यार्थी भी है शामिल
आरटीई में 33 विद्यार्थी थर्ड जेंडर में शामिल है. वहीं आरटीई के जरिए प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग के अभिभावकों ने 888186 आवेदन किए. जबकि सामान्य वर्ग 473988, एसबीसी 25, 697,एससी 330186,एसटी 63894 आवेदन आए. इसके साथ साथ 3252 अनाथ बच्चों के लिए भी आवेदन आए. वहीं कैंसर एचआईवी प्रभावित 3214,विधवा ने 6674, निशक्तजन श्रेणी के 2692 आवेदन प्राप्त हुए.