राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के चुनावी दौरों से भाजपा को होगा फायदा : प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री और राजस्थान लोकसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश के सियासी व ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक तरीके से अपनी बात रखी.

प्रकाश जावड़ेकर

By

Published : Apr 25, 2019, 9:22 PM IST

जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में जितने चुनावी दौरे करेंगे भाजपा को उतना ही फायदा होगा. इसलिए राहुल गांधी को अपने दौरे बढ़ाने चाहिए. यह कहना है केंद्रीय मंत्री और राजस्थान लोकसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर का. ईटीवी भारत से खास बातचीत में जावड़ेकर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा इसलिए हारी क्योंकि कमजोर कम्युनिकेशन के कारण सरकार के अहम फैसलों की जानकारी जनता तक नहीं पहुंचा पाए. लेकिन मोदी सरकार में कम्युनिकेशन मजबूत है. इसके चलते बीजेपी देशभर में 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में जावड़ेकर ने प्रदेश के सियासी व ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक तरीके से अपनी बात रखी.

लोकसभा चुनाव में बिखरी हुई ताकत एक की है
जावड़ेकर के अनुसार भाजपा तोड़ने का नहीं बल्कि जोड़ने का काम करती है. इसीलिए हमने हमारी बिखरी हुई ताकत हनुमान बेनीवाल और कर्नल बैंसला के रूप में वापस जोड़ी है. जिससे भाजपा की ताकत बढ़ी है. जावड़ेकर के अनुसार यह दोनों ही नेता चुनाव प्रचार में लग गए हैं. क्योंकि यह भी चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने.

राहुल गांधी के चुनावी दौरों से भाजपा को होगा फायदा : प्रकाश जावड़ेकर

सेना के शौर्य पर सियासत का आरोप गलत
ईटीवी से खास बातचीत में जावड़ेकर ने कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार पर लगाए गए सेना के शौर्य पर सियासत के आरोप को सिरे से नकार दिया. जावड़ेकर के अनुसार सेना के शौर्य पर सियासत का आरोप का कोई मुद्दा ही नहीं है. क्योंकि भाजपा ने तो केवल जनता को वास्तविकता बताने का काम किया जो बेहद जरूरी था. क्योंकि साल 2008 में भी मुंबई में आतंकी हमला हुआ था. लेकिन तत्कालिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सेना को सर्जिकल स्ट्राइक की अनुमति नहीं दी. जबकि मोदी सरकार ने सेना को फ्री हैंड दिया.

गजेंद्र सिंह शेखावत की सीट सुरक्षित, दौसा भी जीतेंगे
जावड़ेकर से जोधपुर सीट पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत से कड़ी टक्कर को लेकर सवाल पूछा गया तो जावड़ेकर ने कहा कि शेखावत की सीट सुरक्षित है. और जहां तक मोदी और शाह के दौरों का सवाल है तो हम किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेते. वहीं प्रत्याशी चयन के बाद दौसा सीट पर उपजे विवाद पर भी जावड़ेकर ने कहा कि कोई विवाद नहीं है. हम दौसा की सीट जीतेंगे.

राजस्थान में मिशन 25 होगा सफल
प्रकाश जावड़ेकर विधानसभा चुनाव में भी राजस्थान के प्रभारी थे. और अब लोकसभा चुनाव के दौरान भी बतौर प्रभारी चुनावी प्रचार और रणनीति की कमान उनके हाथ में ही है. जावड़ेकर ने विश्वास जताया कि पार्टी को राजस्थान में इस बार जबरदस्त सफलता मिलेगी. और 25 सीट भाजपा और गठबंधन के पास आएगी. जावड़ेकर के अनुसार जनता मजबूर नहीं मजबूत और दागदार नहीं बल्कि दमदार सरकार चाहती है. इसीलिए प्रधानमंत्री के रूप में हर कोई नरेंद्र मोदी को देखना चाहता है.

हमारे लिए तो इंडिया हमारी मां है
ईटीवी से बातचीत के दौरान जावड़ेकर से जब पूछा गया भाजपा कार्यकर्ता मोदी इज इंडिया इंडिया इज मोदी कहते हैं. तो उन्होंने साफ तौर पर कहा ऐसा नहीं है क्योंकि भाजपा और मोदी देश को अपनी मां मानते हैं. और मोदी भारत मां की सेवा के लिए ही पैदा हुए हैं. इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी सरकार के दौरान कांग्रेस के उस नारे का भी जिक्र किया. जिसमें इंदिरा इज इंडिया और इंडिया इज इंदिरा कहा गया था. और उसका क्या परिणाम रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details