जयपुर.शिक्षा कभी नहीं पूछती कि कौन हिंदू है और कौन मुसलमान. लेकिन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से उठा ये सवाल फिरोज खान के होम टाउन बगरु के मासूम बच्चों के मन को भी कुरेद रहा है. उन बच्चों को जिन्होंने बचपन से भारत की धर्मनिरपेक्ष संस्कृति को पढ़ा है, समझा और जाना है. जिन्हें यही सिखाया गया है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई आपस में है भाई-भाई. ईटीवी भारत ने बगरू में एक साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे कुछ छात्रों से बात की, ये सभी छात्र उसी विद्यालय में पढ़ते हैं, जहां से फिरोज ने अपनी संस्कृत शिक्षा की शुरुआत की थी.
राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बगरू में पढ़ने वाले इन छात्रों में खास बात ये थी कि इनमें 50 फीसदी छात्र मुस्लिम समुदाय के थे. ये छात्र फर्राटे से संस्कृत के श्लोक भी बोल रहे थे, ना सिर्फ श्लोक बोल रहे थे बल्कि उन्हें इस श्लोक का हिंदी अनुवाद भी कंठस्थ था. इनमें से अधिकतर संस्कृत शिक्षा में अपना भविष्य देखते हुए संस्कृत के प्रोफेसर और शिक्षक बनने की चाह रखे हुए हैं.