जयपुर. रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में अब तक जेडीए की एक टीम कार्रवाई कर रही थी. लेकिन अब इस कार्रवाई को तेज करते हुए तीन प्रवर्तन दस्ते बनाए गए है. जिन्होंने दो दिन में कार्रवाई करते हुए 350 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाए है.
सोमवार को जहां बहाव क्षेत्र में करीब 160 बीघा भूमि पर बने बाउंड्री वॉल, फार्महाउस, कच्चे पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया. वहीं मंगलवार को 190 बीघा भूमि से अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया. जेडीए पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि जोन 13 में अब तक जमवा रामगढ़ क्षेत्र में गांव मेघराज सिंहपुरा, श्यामपुरा, राजपुरावास, सिरोही, देवका हरमाड़ा, लखेर कुशलपुरा और रुण्डव रोड पर बने फेंसिंग, बाउंड्री वॉल, एनीकट और दूसरे निर्माणों को हटाया जा चुका है.