शाहपुरा (जयपुर). प्रदेश के शाहपुरा के पीपली तिराहे के पास स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा तकरीबन 5 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है.
इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान की दुकान में लगी आग जिसके बाद आग की सूचना पर दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. हालांकि, आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. गनीमत रही कि दुकान के पास स्थित पेट्रोल पंप तक आग नही पहुंची, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के अनुसार कस्बे के पीपली तिराहे पर प्रमोद पारीक की अशोका इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है. इस दुकान के पास ही पेट्रोल पंप स्थित है. देर शाम को दुकान मालिक अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था, जिसके बाद अचानक दुकान में आग लग गई. आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि वह पूरी तरह से दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, आग लगते देख आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
पढ़ें:राजस्थान : रेप के बढ़ते मामलों पर CM गहलोत ने अधिकारियों की ली 'क्लास', डूंगरपुर-उदयपुर हिंसा की जांच गृह सचिव को सौंपी
जिसके बाद पास में ही पेट्रोल पंप होने से लोगों में आशंका हो गई कि आग पेट्रोल पंप तक पहुंच सकती है. घटना के दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. जिसकी सूचना पर शाहपुरा थाना प्रभारी राकेश कुमार ख्यालिया व दमकल मौके पर पहुंचे और टैंकरों की सहायता से आग पर काबू पाया गया.