जयपुर. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा एक फूड डिलीवरी बॉय के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने के मामले से जुड़ी खबर ईटीवी भारत की ओर से प्रकाशित किए जाने के बाद डीसीपी ट्रैफिक ने इसे गंभीरता से लिया है. साथ ही इस संबंध में कार्रवाई करते हुए एक हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है तो वहीं 2 अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है.
डीसीपी (ट्रैफिक) राहुल प्रकाश ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की. जिसमें वायरल वीडियो में मुख्य किरदार हैड कांस्टेबल अशोक को सस्पेंड कर दिया गया है तो वहीं अन्य दोनों पुलिकर्मियों पर भी विभागीय कार्रवाई की गई है.
ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने इस मामले में एक्शन लेते हुए पहले वीडियो की जांच करवाई. फिर दोषी पुलिकर्मियों पर कार्रवाई का डंडा चलाया है. ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगाते हुए ट्रैफिक डीसीपी ने कहा कि वायरल वीडियो मेरे पास भी आया था. लेकिन वो विभागीय कामकाज के चलते आउट ऑफ स्टेट गए हुए थे. जब जयपुर पहुंचे तब तुरंत दोषी पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेते हुए हैड कांस्टेबल अशोक को सस्पेंड किया और बाकी दोनों पुलिकर्मियों पर भी विभागीय कार्रवाई की जा रही है.