राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर : डिलीवरी बॉय को अपशब्द कहने वाला हेड कांस्टेबल सस्पेंड तो अन्य 2 पुलिकर्मियों पर भी कार्रवाई - ईटीवी भारत की खबर असर

जयपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा एक फूड डिलीवरी बॉय को बेहद आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में ईटीवी भारत पर दिखाई गई खबर का असर देखने को मिला है. ट्रैफिक डीसीपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हैड कांस्टेबल अशोक को सस्पेंड कर दिया हैं. वहीं 2 अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हुई है.

Effect of Etv Bharat, ट्रैफिक पुलिस न्यूज

By

Published : Oct 18, 2019, 1:29 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 4:06 PM IST

जयपुर. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा एक फूड डिलीवरी बॉय के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने के मामले से जुड़ी खबर ईटीवी भारत की ओर से प्रकाशित किए जाने के बाद डीसीपी ट्रैफिक ने इसे गंभीरता से लिया है. साथ ही इस संबंध में कार्रवाई करते हुए एक हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है तो वहीं 2 अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है.

डीसीपी ट्रैफिक ने की बड़ी कार्रवाई

डीसीपी (ट्रैफिक) राहुल प्रकाश ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की. जिसमें वायरल वीडियो में मुख्य किरदार हैड कांस्टेबल अशोक को सस्पेंड कर दिया गया है तो वहीं अन्य दोनों पुलिकर्मियों पर भी विभागीय कार्रवाई की गई है.

ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने इस मामले में एक्शन लेते हुए पहले वीडियो की जांच करवाई. फिर दोषी पुलिकर्मियों पर कार्रवाई का डंडा चलाया है. ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगाते हुए ट्रैफिक डीसीपी ने कहा कि वायरल वीडियो मेरे पास भी आया था. लेकिन वो विभागीय कामकाज के चलते आउट ऑफ स्टेट गए हुए थे. जब जयपुर पहुंचे तब तुरंत दोषी पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेते हुए हैड कांस्टेबल अशोक को सस्पेंड किया और बाकी दोनों पुलिकर्मियों पर भी विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि ईटीवी भारत ने 16 अक्टूबर को ट्रैफिक पुलिकर्मियों द्वारा एक फूड डिलीवरी बॉय का चालान काटते समय उसे आपत्तिजनक और अभद्र शब्द कहने का एक वायरल वीडियो वाली खबर को प्रमुखता से दिखाया था. पूरा वीडियो जयपुर के अजमेर रोड एक मॉल के सामने स्थित रेस्टोरेंट्स तिराहे के पास का था.

पढ़ें: CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, 'पीएम आशा' योजना के प्रावधानों में बदलाव का किया आग्रह

इस पूरे घटनाक्रम में डिलीवरी बॉय पुलिसकर्मियों से हाथ जोड़कर गाली नहीं देने की अपील करता रहा. लेकिन, पुलिसकर्मियों ने उसकी एक नहीं सुनी. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब ट्रैफिक पुलिकर्मियों द्वारा आमजन से ऐसा बर्ताव किया गया हो. इससे पहले भी कई शिकायतें आ चुकी है और बकायदा वीडियो भी बनाए गए. तब कोई कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन ईटीवी भारत ने आमजन से सरोकार रखते हुए उनकी खबर को प्रमुखता से उठाया. तब जाकर सिस्टम के नुमाइंदों की आंख खुली.

Last Updated : Oct 18, 2019, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details