राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम गहलोत का PM मोदी पर तंज...कहा- नाम के आगे चौकीदार लगा देने से कोई 'चौकीदार' नहीं बन जाता - Jaipur

लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं के जुबानी तेवर तेज हो गए हैं. ऐसे में सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नाम के आगे चौकीदार लगा देने से कोई चौकीदार नहीं बन जाता है, पिछले 5 साल में पीएम चौकीदारी में फेल रहे हैं.

सीएम गहलोत का PM मोदी पर तंज

By

Published : Mar 25, 2019, 11:06 PM IST

जयपुर.लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं के जुबानी तेवर तेज हो गए हैं. ऐसे में सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नाम के आगे चौकीदार लगा देने से कोई चौकीदार नहीं बन जाता है, पिछले 5 साल में पीएम चौकीदारी में फेल रहे हैं.

सीएम गहलोत का PM मोदी पर तंज


दरअसल, जयपुर में हो रहे आईपीएल मैच में सीएम अशोक गहलोत ने शिरकत की. इस दौरान गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग हवा में उड़ रहे हैं और जनता आने वाले समय में इनको सबक सिखा देगी.गहलोत ने कहा कि बेरोजगारों को नौकरी देने में एक चौकीदार फेल रहे हैं. नोटबंदी द्वारा आतंकवाद और नक्सली को खत्म करने में चौकीदार फेल रहे हैं. महंगाई रोकने में चौकीदार फेल रहा है. ऐसे में उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने किस क्षेत्र में चौकीदारी की है.


राज्यपाल को अपने पद की गरिमा रखनी चाहिए
वहीं, अशोक गहलोत ने राज्यपाल कल्याण सिंह के दिए बयान को लेकर भी कहा कि राज्यपाल का पद संवैधानिक होता है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल को दलगत राजनीति से दूर रहना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्यपाल ने इस तरह का बयान दिया है जो राज्यपाल के पद पर बैठा है उसे यह शोभा नहीं देता. बता दें कि राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा था कि हम सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details