जयपुर. राजसमंद लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली बार जयपुर आई दीया कुमारी का पिंकसिटी वासियों ने पलक पावडे बिछा कर स्वागत किया. त्रिपोलिया गेट के बाहर दियाकुमारी के स्वागत करने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हुए. लोगों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. दीया कुमारी ने कहा कि पूरे देश में मोदी सुनामी थी जिसका असर चुनाव परिणाम में भी दिखा.
नतीजों के बाद पहली बार जयपुर आई दीया कुमारी ने कहा- मोदी सुनामी का असर चुनाव परिणामों पर दिखा
राजसमंद लोकसभा सीट से भारी मतों से जीतने वाली जयपुर पूर्व राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी नतीजों के बाद पहली बार जयपुर पहुंची तो समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने आतिशबाजी कर दीया कुमारी का स्वागत किया.
मीडिया से बात करते हुए राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने कहा कि मैं राजसमंद की जनता का आभार व्यक्त करती हूं, उन्होंने थोड़े से ही समय मुझे बहुत प्यार दिया और भारी मतों से जिताया भी. उन्होंने कहा कि वे राजसमंद के मुद्दों को संसद में पुरजोर तरीके से रखेगी और उनके समाधान की पुरजोर कोशिश करेंगी. उन्होंने जयपुर की जनता का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि पूरे देश मे मोदी सुनामी थी और वहीं लोकसभा चुनाव परिणाम में भी दिखी.
सांसद दियाकुमारी कहा कि जयपुर मेरा घर है और मैं राजसमंद की सांसद हूँ. दोनों की बीच तालमेल बिठाने की पूरी कोशिश करूंगी. स्वागत के दौरान त्रिपोलिया गेट पर ढोल नगाड़े भी बजाए गए. लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार भी किया.