राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव की तैयारियों पर चर्चा...मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिेए दिशा-निर्देश - चुनाव तैयारियां

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में प्रथम चरण में 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के रिटर्निंग अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों से चुनाव से पूर्व की तैयारियों पर चर्चा की.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

By

Published : Apr 19, 2019, 4:32 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2019 राजस्थान में स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में प्रथम चरण में 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के रिटर्निंग अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों से चुनाव से पूर्व की तैयारियों पर चर्चा की.

आनंद कुमार ने मतदान दिवस पर फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत 11 वैकल्पिक दस्तावेजों के बारे में आम जनता को जागरूक करने की दिशा निर्देश दिए. आनंद कुमार ने बताया कि सभी जिला कलेक्टर्स को आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को मतदाता सूचियों की कॉपी उपलब्ध कराने, मतदाता फोटो पहचान पत्र विवरण की स्थिति, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, सुरक्षा बलों की तैनाती, वेबकास्टिंग मतपत्र, निर्वाचन आयोग की विभिन्न आईटी एप्लीकेशन जैसे सी विजील एप, सुविधा आदि के विवरण और गतिविधियों का क्रियान्वयन, मतदाता लिस्ट तैयार करने की स्थिति सहित अन्य विषयों के संबंध में जानकारी ली.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव की तैयारियों पर चर्चा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिेए दिशा-निर्देश

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस महा निरीक्षक कानून व्यवस्था एमएल लाठर ने जिलों में सुरक्षा के माकूल प्रबंध को लेकर दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के उचित संधारण के लिए पुख्ता योजना बनाई गई. ताकि कहीं से भी कोई भी अप्रिय घटना ना हो. इस दौरान आने वाले त्योहारों पर जिले में तैनात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्कता बरतने तथा मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. इस दौरान पुलिस महा निरीक्षक कानून व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने भी सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को अपने जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस व्यवस्था पर चर्चा की. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रेखा गुप्ता, जोगाराम सहित विभाग के सभी आला अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details