जयपुर.सरकारी स्कूलों में बच्चों का ज्यादा से ज्यादा नामांकन करने के लिए पहली जुलाई से प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस बार प्रवेशोत्सव पूरी तरह से डिजिटली होगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बनने जा रहा है. शिक्षा संकुल में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के क्रम माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान ऐसा पहला स्टेट बनने जा रहा है, जहां प्रवेशोत्सव पूरी तरीके से डिजिटली होगा. इसके तहत घर-घर जाकर किया जाने वाला सर्वे भी पूरी तरह से डिजिटल होगा. उन्होंने आगे कहा कि एक बार जब डिजिटली कैप्चर हो जाएगा कि कितने बच्चे आउट ऑफ स्कूल हैं या ड्रॉप आउट हैं तो वहां से उन्हें सीधे तौर पर स्कूल में दाखिल करवाया दिलाया जा सकेगा.
प्रवेशोत्सव में उदासीनता नहीं होगी बर्दाश्त -प्रवेशोत्सव के दौरान प्रिंसिपल को लक्ष्य दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विभाग का बहुत ही स्पष्ट मेंडेट है कि जो भी बच्चे आउट ऑफ स्कूल या फिर ड्रॉप आउट हैं, उन सभी को स्कूल में दाखिला दिलवाना है. इसमें सैचुरेशन मोड में काम किया जाएगा. पिछली बार जिन पीईईओ ने थोड़ी भी उदासीनता बरती थी, उन्हें नोटिस जारी किया गया है और विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवेशोत्सव विभाग की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. ऐसे में जब प्रवेशोत्सव व नामांकन शुरू होगा तो सभी कर्मचारी पूरे मनोयोग से काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें - Admission under RTE : 37,345 निजी स्कूलों में RTE के तहत एडमिशन के लिए मंत्री ने निकाली लॉटरी