जयपुर . शहर को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज बनाने के लिए प्रस्ताव दिया गया था. हालांकि 2017 के ऑपरेशन गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए जयपुर को इस सूची में जगह नहीं मिली थी. लेकिन अब मेयर विष्णु लाटा अन्य प्रतिनिधियों के साथ प्रेजेंटेशन तैयार करके पेरिस के लिए रवाना हुए हैं. हालांकि मेयर के विदेश दौरे पर डिप्टी मेयर ने सैर सपाटे के लिए जनता की गाढ़ी कमाई लुटाने का आरोप लगाया.
सैर सपाटे के लिए जनता की गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल कर रहे हैं मेयर : मनोज भारद्वाज
जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कराने के उद्देश्य से मेयर विष्णु लाटा पेरिस रवाना हो रहे हैं. लेकिन, मेयर के इस विदेश दौरे पर डिप्टी मेयर मनोज भारद्वाज ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने मेयर पर जनता की गाढ़ी कमाई अपने सैर सपाटे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है....
मनोज भारद्वाज ने कहा कि यूनेस्को जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करने के प्रस्ताव को नकार चुका है. अब इस नाते से की जा रही यात्रा का कोई औचित्य नहीं है. मेयर केवल तफरी करने के लिए जनता की कमाई को लुटा रहे हैं. जो गलत है. वहीं, दौरे पर रवाना होने से पहले मेयर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यूनेस्को की ओर से दोबारा प्रस्ताव आया है. ऐसे में नए प्रोजेक्ट्स और प्रेजेंटेशन तैयार कर उनके सामने रखे जाएंगे. इस नाते से एलएसजी सचिव भी उनके साथ होंगे. हालांकि कमिश्नर विजय पाल सिंह व्यक्तिगत कारणों के चलते इस दौरे में शामिल नहीं हो रहे.