जयपुर.सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा एलान (Gehlot To Contest Congress President Election) कर ही दिया. उन्होंने घोषणा कर दी है कि वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव (Congress President Election) लड़ने को तैयार हैं. इसके बाद अब बड़ा सवाल यही उठने लगा है कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. गहलोत समर्थक और विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का कहना है कि प्रदेश का अगला बजट मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत ही पेश करेंगे. चौधरी के अनुसार अगले मुख्यमंत्री की रेस का भी प्रश्न उठता ही नहीं है.
राजस्थान विधानसभा के बाहर ईटीवी भारत से खास बातचीत में महेंद्र चौधरी ने यह बात कही. चौधरी यह भी कहते (Mahendra Chaudhary on Ashok Gehlot) हैं कि अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से राजस्थान का मान बढ़ेगा और उनके नामांकन के लिए राजस्थान से हम सब कांग्रेस के विधायक जाएंगे. चौधरी को इस बात का भी ज्ञान है कि खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह कह चुके हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जाने के बाद एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत फॉलो करेंगे, बावजूद इसके गहलोत समर्थक अब तक इस बात को स्वीकार करने से बच रहे हैं कि गहलोत के अलावा कोई दूसरा सीएम बनेगा.