जयपुर. टोडाभीम के नादौती क्षेत्र में युवती से गैंगरेप के बाद एसिड से जलाने और कुएं में फेंकने की घटना पर गहलोत सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस घटना को राजस्थान सरकार पर कलंक बताते हुए पर आक्रोश व्यक्त किया है. इसके साथ इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए प्रदेश स्तरीय तीन सदस्य महिला नेत्रियों की जांच टीम का गठन किया है. यह टीम मौके पर जाकर पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट पार्टी मुख्यालय पर सौंपेगी. वहीं आज भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्विट करके कांग्रेस शासित अशोक गहलोत सरकार को घेरा है.
तीन सदस्य जांच टीम :भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर गठित की गई जांच कमेटी में सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी, सांसद रंजिता कोली, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुमन शर्मा को शामिल किया है. कमेटी तत्काल प्रभाव से करौली जाकर सम्पूर्ण तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट पार्टी मुख्यालय को देगी. कमेटी में सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी, सांसद रंजिता कोली, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुमन शर्मा को शामिल किया गया है.
महिलाएं असुरक्षित, सीएम गिफ्ट बांट रहे :बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में हत्या, बलात्कार और लूट के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, अपराधियों के हौसले बुलंद है और मुख्यमंत्री इन आपराधिक घटनाओं को नजरअंदाज कर जनता के पैसों से गिफ्ट बांटने और सरकार का प्रचार प्रसार करने में व्यस्त हैं. सीपी जोशी ने कहा राजस्थान में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है, खाजूवाला की दलित बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ और करौली में ऐसी वीभत्स घटना हो गई. लेकिन बेशर्म और नाकारा कांग्रेस सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि राजस्थान अपराधियों की शरण स्थली बन चुका है. अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है. प्रदेश के बिगड़ते हालातों की जिम्मेदार कांग्रेस सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है. यह तो सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने में लगी हुई है.