राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Cyber fraud: साइबर ठगों ने 2 साल में 1 लाख लोगों को लगाया 401 करोड़ का चूना, अब पुलिस ने अपनाया ये पैंतरा - 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी

राजस्थान में बीते दो साल में शातिर साइबर ठगों ने एक लाख से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली. अब राजस्थान पुलिस ने इन शातिर साइबर ठगों पर लगाम लगाने के लिए नई तरकीब निकाली है. पढ़िए इस खास रिपोर्ट में.

Cyber fraud of Rs 400 crore in last 2 years
राजस्थान में शातिर साइबर ठग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 24, 2023, 6:51 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 9:08 PM IST

साइबर ठगों ने लाखों लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

जयपुर. राजस्थान में शातिर साइबर ठग तेजी से अपना जाल फैला रहे हैं. बात अगर बीते दो साल की करें तो शातिर साइबर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े बदमाशों ने एक लाख लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे 401 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं. इनमें से कुछ बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिन लोगों के साथ ठगी हुई है, उन्हें उनकी रकम वापस नहीं मिल पाती है. एक तरफ जहां ठगी की रकम 400 करोड़ रुपए से ज्यादा है. वहीं, ऐसे मामलों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने 37 करोड़ रुपए की ठगी की रकम बैंक खातों में होल्ड करवा दी है. जबकि रिफंड करीब 14 लाख रुपए ही हो पाए हैं. अब पुलिस ने साइबर ठगी की रकम शातिर ठगों की जेब में जाने से रोकने के लिए नई तरकीब अपनाई है.

डीजी (साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं) रवि प्रकाश मेहरड़ा का का कहना है कि सभी जिलों के एसपी को प्रिवेंटिव एक्शन लेते हुए ठगी के मामलों में बैंक खातों की जानकारी सामने आने पर उन खातों को ब्लॉक करवाने के निर्देश जारी किए हैं. ताकि ठगी की रकम शातिर बदमाशों की जेब में नहीं जा सके. यह मॉडल सबसे पहले प्रतापगढ़ पुलिस ने अपनाया था. इसलिए इसे साइबर ठगी पर लगाम लगाने का प्रतापगढ़ मॉडल कहा जा रहा है. इसके साथ ही सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि साइबर ठगी के मामलों में लगातार पीछा कर गहराई से तफ्तीश की जाए ताकि पूरे गिरोह का खुलासा हो सके और साइबर ठगी करने वाले गिरोहों की कमर टूट सके.

पढ़ें:Special : राजस्थान का साइबर क्राइम कैपिटल बना भरतपुर, नेता, अधिकारी भी हो चुके हैं फ्रॉड के शिकार

साइबर ठग स्नैचर्स से खरीद रहे मोबाइल और सिम: साइबर ठगी करने वाले गिरोहों के तार मोबाइल स्नैचर्स गिरोहों से भी जुड़े होने की जानकारी सामने आई है. दरअसल, इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश पुलिस से बचने के लिए अपने नाम से मोबाइल और सिम खरीदने से बचते हैं. इसलिए वे इन वारदातों में या तो फर्जी दस्तवेजों से खरीदे गए मोबाइल और सिम का उपयोग करते हैं. या फिर मोबाइल स्नैचर्स से मोबाइल लेते हैं. जो स्नैचर्स राह चलते लोगों से छीनकर भाग जाते हैं.

पढ़ें:ऑनलाइन ठगों पर पुलिस की नकेल! एक साल में 1 लाख 36 हजार सिम कार्ड किए ब्लॉक, इस तरह बचते थे आरोपी

दो लाख सिम और 1.57 लाख हैंडसेट ब्लॉक: साइबर ठगी करने वाले शातिर बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत संदिग्ध मोबाइल नंबर और हैंडसेट की पहचान कर दो साल में करीब दो लाख सिम और 1.57 लाख मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करवाया है. पुलिस संदिग्ध मोबाइल की पहचान आईएमईआई नंबर के आधार पर कर ऐसे हैंडसेट को ब्लॉक करवा रही है.

पढ़ें:Special : साइबर ठगी का नया हथकंडा, खरीदे और बेचे जा रहे बैंक खाते, रहें सावधान

जागरूकता और प्रशिक्षण पर पुलिस का जोर:

  1. साइबर ठगी पर लगाम के लिए पुलिस आमजन को जागरूक करने और पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित कर रही है.
  2. सरदार पटेल विश्वविद्यालय के सहयोग से पुलिसकर्मियों के लिए 9 महीने का साइबर सिक्योरिटी डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है.
  3. पुलिस ने संदिग्ध मोबाइल नंबर और आईएमईआई नंबर के आधार पर मोबाइल हैंडसेट की पहचान कर 2 लाख सिम और 1.57 लाख हैंडसेट ब्लॉक करवाए.
  4. साइबर ठगी से बचने के लिए आमजन में जागरूकता के लिए पुलिस थाना स्तर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम चला रही है.
Last Updated : Oct 24, 2023, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details