राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स ने मनाया पुलिस स्मरण दिवस, शहीदों को श्रद्धांजलि देकर शहादत को किया याद - जयपुर पुलिस शहीद दिवस

सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन लालवास में सोमवार को पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया गया. इस मौके पर सीआरपीएफ आईजी अभय वीर चौहान, डीआईजी आरसी मीणा, कमांडेंट राजस्थान सेक्टर मनमोहन सिंह और 83 बटालियन के कमांडेंट लीलाधर में महारानियां सहित बटालियन के सभी अधिकारियों और जवानों ने शहीद स्मारक पर रीथ चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही सेरेमोनियल गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

जयपुर शहीद दिवस, जयपुर समाचार, जयपुर पुलिस शहीद दिवस, जयपुर सीआरपीएफ, jaipur martyr day, jaipur news, jaipur police martyr day, jaipur crpf

By

Published : Oct 21, 2019, 4:02 PM IST

जयपुर.सीआरपीएफ आईजी अभय वीर चौहान ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली. आईजी अभय वीर चौहान ने बटालियन के सभी अधिकारियों और जवानों को पुलिस शहीद दिवस के महत्व के बारे में बताया. इस मौके पर उन्होंने शहीदों के नाम भी पढ़कर सुनाएं. सभी अधिकारियों और जवानों ने शहीदों की शहादत की याद में 2 मिनट का मौन रखा.

शहीदों को श्रद्धांजलि देकर शहादत को किया गया याद

सीआरपीएफ के आईजी अभय वीर चौहान ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख, जम्मू-कश्मीर के हॉट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीनी हमले का मुकाबला करते हुए, सीआरपीएफ के 10 वीर जवान शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को याद करने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मरण दिवस मनाया जाता है.

इस दिन शहीद स्मारक पर रीथ चढ़ाकर सम्मान के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनकी शहादत को याद किया जाता है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने शहीदों की शहादत को सम्मान देते हुए 21 अक्टूबर को देश भर में पुलिस शहीद दिवस मनाने की घोषणा की थी.

क्योंकि सीआरपीएफ के जवानों ने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया और उनके मंसूबों को नाकाम किया था. सीआरपीएफ 83 बटालियन के कमांडेंट लीलाधर महरानिया ने बताया कि देश की सुरक्षा सीआरपीएफ की अहम जिम्मेदारी है.

यह भी पढे़ं- जयपुर के लोकरंग समारोह में लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से मोह लिया सबका मन

इसे सीआरपीएफ बखूबी से निभाती रहेगी. देश में एकता, अखंडता और सौहार्द कायम रखने के लिए सीआरपीएफ हमेशा तत्पर रहती है. कमांडेंट ने सभी जवानों को एकजुट होकर देश की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details