जयपुर. राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र (Rajasthan Body Building Association letter to cm) लिखा है. यह पत्र फर्जी खिलाड़ी और खेल संघों की जांच के संबंध में लिखा गया है. दरसअल प्रिया सिंह नाम की एक खिलाड़ी की ओर से विदेश में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मेडल जीतने का दावा किया जा (Controversy over bodybuilder Priya Singh) रहा है जिसे राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने फर्जी करार दिया है.
राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव का कहना है कि बॉडी बिल्डिंग की एक प्रतियोगिता में मेडल मिलने के बाद प्रिया का नाम काफी सुर्खियों में है. इसके बाद राजस्थान सरकार के मंत्री टीकाराम जूली ने प्रिया सिंह को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिलवाया. लेकिन उन्होंने इस मुलाकात पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. यादव का कहना है कि फर्जी खेल संगठनों और फर्जी लोगों की ओर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ लोगों से पैसा लेकर मेडल बांटने का गोरखधंधा चल रहा है. उसके कारण वर्षों से मेहनत कर अपना मुकाम बनाने की कोशिश में लगे खिलाड़ियों पर विपरीत असर पड़ रहा है.