जयपुर. राजस्थान प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सरगर्मियां तेज हो रहीं है तो वहीं तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 40 तक पहुंच चुका है. कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी भी चल रही है.
ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में 4 से 5 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं शाम को तापमान में 4 से 5 डिग्री गिरावट भी देखने को मिल सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने पिछले दिनों आई धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि के संकेत भी विभाग ने पहले ही दे चुके थे.