राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी...जैसलमेर का तापमान पहुंचा 42 डिग्री - jaipur

दिनोंदिन तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है. कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी भी चल रही है.

प्रदेश के कई हिस्सों में 40 डिग्री तक पहुंच तापमान

By

Published : Apr 21, 2019, 10:05 AM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सरगर्मियां तेज हो रहीं है तो वहीं तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 40 तक पहुंच चुका है. कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी भी चल रही है.

ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में 4 से 5 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं शाम को तापमान में 4 से 5 डिग्री गिरावट भी देखने को मिल सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने पिछले दिनों आई धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि के संकेत भी विभाग ने पहले ही दे चुके थे.

प्रदेश के कई हिस्सों में 40 डिग्री तक पहुंच तापमान

प्रदेश के कई इलाकों में मौसम के खराब चलते प्रदेश में कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकार ने सभी को मुआवजा देने की भी बात कही थी.ऐसे में अब आने वाले दिनों में मौसम को लेकर सरकार और आपदा एवं प्रबंधन विभाग भी अपनी मुस्तैदी में आ चुका है.

प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
जयपुर 40
अजमेर 39
जैसलमेर 42
बीकानेर 36
जोधपुर 38
बाड़मेर 41
कोटा 38

ABOUT THE AUTHOR

...view details