राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - Viratnagar News

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का दिल्ली जाते समय पावटा में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव में आमजन कांग्रेस पार्टी के साथ है.

Former Leader of Opposition Rameshwar Doody,  Viratnagar News
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का स्वागत

By

Published : Apr 6, 2021, 8:13 PM IST

विराटनगर (जयपुर). जिले के पावटा स्थित मुख्य बस स्टैंड पर मंगलवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का दिल्ली जाते समय कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान रामेश्वर डूडी ने कहा कि सरकार के दो साल बेहतरीन रहे हैं. सरकार ने आमजन के लिए बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा जैसी बुनियादी सेवाओं में बेहतरी के लिए निरंतर कार्य किया है.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का स्वागत

पढ़ें- Exclusive: वायरल फोन टेप ऑडियो मामले में जोगेश्वर गर्ग ने कहा- मुझसे गलती हुई...भावावेश में निकले ऐसे बोल

रामेश्वर डूडी ने कहा कि सरकार ने कोरोना मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने उपचुनाव को लेकर कहा कि आमजन कांग्रेस पार्टी के साथ है और उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि आम जनता कांग्रेस की ओर से जनहित के लिए किए गए कार्यों को लेकर वोट करेगी.

भाजपा डरा-धमका कर राजनीति कर रही है

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन मंगलवार को अल्प प्रवास पर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान माकन का कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में अजय माकन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही प्रदेश की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया.

अजय माकन ने कहा कि राजसमंद उपचुनाव को लेकर मेरा यह दौरा है. इस बार के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यों को लेकर जनता और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. माकन ने कहा कि राजसमंद उपचुनाव में बड़ी जनसभाओं के बजाय वह कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ आम कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details