जयपुर.राजधानी में गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने नामांकन दाखिल किया. वहीं नामांकन से पहले आयोजित हुई जनसभा में सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ ही कांग्रेस के तमाम बड़े नेता सभा में मौजूद रहे.
जयपुर में खाचरियावास से महेश जोशी से हुए नाराज लेकिन इस सभा में एक जोरदार वाक्या भी देखने को मिला. जहां सभी नेता ज्योति खंडेलवाल के पक्ष में सीट से खड़े होकर कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने का संदेश देते दिखाई दिए. वहीं सभा में विधानसभा में सचेतक महेश जोशी नाराज हो गए.
दरअसल हुआ यह कि जब सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंच पर पहुंचे. उस समय महेश जोशी भाषण दे रहे थे. ऐसे में जैसे ही गहलोत-पायलट मंच पर पहुंचे. त्यों ही परिवहन मंत्री और जयपुर जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने उनसे माइक ले लिया. जबकि महेश जोशी मंच पर खड़े थे और वे खुद ही गहलोत व पायलट का स्वागत कर सकते थे.
लेकिन अचानक माइक ले जाने पर महेश जोशी नाराज हो गए. इसके बाद जब प्रताप सिंह ने माइक से जयपुर के सभी नेताओं का नाम लिया तो सभी नेता एक-एक करके खड़े हुए. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और वोट की अपील भी की.
लेकिन जब अंत में महेश जोशी का नंबर आया तो प्रताप सिंह के कहने के बाद भी महेश जोशी खड़े नहीं हुए. इसके बाद फिर से जब प्रताप सिंह ने महेश जोशी को भाषण देने के लिए बुलाया तो भी महेश जोशी खड़े नहीं होना चाहते थे. लेकिन पड़ोस में बैठे वरिष्ठ नेता बीडी कल्ला के कहने पर जोशी खड़े हो गए और उन्होंने अपना भाषण दिया.