जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस मिशन-25 को लेकर चल रही है. इसके तहत कांग्रेस के बड़े नेता हर सीट पर जीतने के लिए रणनीति बनाते दिख रहे हैं. जयपुर सीट पर कांग्रेस ने जयपुर की पूर्व महापौर रह चुकी ज्योति खंडेलवाल को टिकट दिया है. लेकिन जयपुर की सीट पर टिकट मिलने के बाद से ही गुटबाजी की खबरें सामने आती रही है. यही कारण है कि जयपुर में नेताओं को एकजुट करने के लिए कांग्रेस ने कई रणनीतियों पर काम किया है.
जयपुर के प्रभारी सचिव विवेक बंसल ने लंच डिप्लोमेसी के जरिए जयपुर के तमाम नेताओं को एक जगह करने का प्रयास किया. लेकिन इसके बाद भी गुटबाजी की खबरें सामने आती रही. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयपुर शहर के तमाम नेताओं को साथ लेकर जयपुर की सड़कों पर जनसंपर्क भी किया. ताकि जयपुर में एकता का संदेश जाए.
एकजुटता दिखाने के लिए व्हाट्स एप स्टेट्स पर लगवाई ज्योति खंडेलवाल की फोटो अब जयपुर के नेताओं की गुटबाजी समाप्त करने और कार्यकर्ताओं में एकता का संदेश देने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने एक नई स्ट्रेटजी अपनायी है. इसके तहत कांग्रेस के 8 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके नेताओं को अपने व्हाट्स एप स्टेटस पर ज्योति खंडेलवाल की तस्वीर लगाने की बात कही है. जिसके बाद जयपुर की 7 विधानसभाओं के नेता, जिनमें 4 विधायक भी शामिल है. अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर ज्योति खंडेलवाल की फोटो लगा चुके हैं. इनमें सिविल लाइन से विधायक और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, किशनपोल से विधायक अमीन कागज़ी, आदर्श नगर से विधायक रफीक खान, बगरू से विधायक गंगा देवी ने व्हाट्स एप पर ज्योति खंडेलवाल की फोटो लगाई है.
इसी तरीके से विधानसभा चुनाव में मालवीय नगर से अर्चना शर्मा, सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज और विद्याधरनगर से सीताराम अग्रवाल ने भी अपनी व्हाट्सएप स्टेट्स पर ज्योति खंडेलवाल की फोटो लगाई है. हवामहल से विधायक और विधानसभा में सचेतक महेश जोशी ने फोटो नहीं लगाई है. जिस पर उनका कहना है कि वह तकनीक का कम इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में वह भी किसी की सहायता से कांग्रेस प्रत्याशी की फोटो अपने व्हाट्स एप स्टेटस पर लगाएंगे. और यह एकता दिखाने के लिए नहीं है. बल्कि इसलिए किया जा रहा है कि जयपुर कांग्रेस के तमाम नेता चाहते हैं कि ज्योति खंडेलवाल जयपुर की सांसद बने.