जयपुर. लोकसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस नेताओं के आ रहे बयानों ने पार्टी की बेचैनी एक बार फिर बढ़ा दी है. खासतौर पर हाल ही में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में दिए गए कांग्रेस विधायक पृथ्वीराज मीणा सहित कुछ नेताओं के बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने एक बार फिर प्रदेश नेताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत दी है.
कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने फिर दी पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले बयानों से बचने की नसीहत - कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे
हाल ही में लोकसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश में कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी ने पार्टी की बेचैनी बढ़ा दी है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रदेश नेताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत दी है. साथ ही उन्होंने पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले बयानों से बचने की भी नसीहत दी है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रदेश के सभी नेताओं को निर्देश दिए हैं कि वह पार्टी हित में अपने दायित्वों को समझें और अनुशासित रहते हुए ऐसा कोई आचरण या वक्तव्य सार्वजनिक तौर पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त नहीं करें, जिससे पार्टी को नुकसान हो.
यहां आपको बता दें कि इससे पहले भी पार्टी की ओर से प्रदेश नेताओं के लिए एडवाइजरी जारी की जा चुकी है, जिसमें पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी वक्तव्य और सार्वजनिक बयानों से बचने को कहा गया है. बावजूद इसके कांग्रेस नेताओं के बयान थमने का नाम नहीं ले रहे. इसके चलते अविनाश पांडे ने एक बार फिर प्रदेश नेताओं को नसीहत दी है.