जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दौसा दौरे पर हैं. उन्होंने अजमेर की एक जनसभा में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया था. ऐसे में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के सोहना-दौसा खंड के लोकार्पण करने दौसा आ रहे प्रधानमंत्री से पहले नसीहतों का दौर जारी रहा. इस क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ईआरसीपी मामले में मुख्यमंत्री और कांग्रेस पर सियासत करने का आरोप लगाया. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भारत में संघवाद होने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जाने की नसीहत दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौसा कार्यक्रम से ठीक पहले पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर चल रही सियासत के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारा. पूनिया ने कहा कि राजस्थान की सिंचाई के मसले को देखेंगे तो इंदिरा गांधी नहर परियोजना और माही के अलावा इन 60 वर्षों में कांग्रेस ने कोई बड़ी परियोजना नहीं दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के जरिए पूरे देश को जोड़ा. अभी काफी बड़ा बजट सिंचाई के लिए दिया है. कांग्रेस में मुख्यमंत्री ईआरसीपी पर केवल राजनीति कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री कई बार कह चुके हैं कि राष्ट्रीय परियोजना के मापदंड के अनुसार यदि राज्य सरकार केंद्र को प्रस्ताव बनाकर भेजती है तो केंद्र सरकार तत्परता से उस पर काम करेगी. अभी भी तत्परता से ही काम कर रही है.