जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले इस बार जिओ सिनेमा के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निशुल्क देखने को मिल रहे हैं. खास बात ये है कि इस बार हिंदी, इंग्लिश के अलावा फैन जोन में राजस्थानी और दूसरी लोकल लैंग्वेज में भी कमेंट्री आ रही है. इससे राजस्थान के कमेंट्रेटर्स को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है. जयपुर के अंकित शर्मा भी इस प्लेटफार्म पर अपना हुनर दिखा रहे हैं. जयपुर के अंकित शर्मा को राजस्थान रॉयल्स के सभी मुकाबलों में कमेंट्री करते दिखाई देंगे.
टीम का फैन कमेंटेटर बॉक्स: आईपीएल के 16वें संस्करण में एक बार काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में जिओ सिनेमा पर हर टीम का फैन कमेंटेटर बॉक्स भी तैयार किया गया है, जिसमें हुनरबाज कमेंट्रेटर्स पूरे मैच में लाइव कमेंट्री कर रहे हैं, वो भी अपनी लोकल भाषा में. साथ ही मैच में होने वाले रोचक पलों के साथ समीक्षा भी कर रहे हैं. इसी प्लेटफार्म पर जयपुर के शास्त्री नगर में रहने वाले अंकित शर्मा भी नजर आ रहे हैं.
फैन जोन में कमेंट्री: अंकित शर्मा का चयन राजस्थान रॉयल्स के हर मैच के दौरान फैन जोन में कमेंट्री के लिए हुआ है. अंकित खुद एक अच्छे क्रिकेट प्लेयर भी रहे हैं. साथ ही वर्तमान में खुद का व्यवसाय कर रहे हैं. क्रिकेट की गहरी रूचि और जानकारी के आधार पर ही उनका चयन किया गया है. फैन बॉक्स में कमेंट्री करने वाले अंकित का जिओ सिनेमा की टीम की ओर से ही पहले इंटरव्यू लिया गया और उसके बाद उन्हें तीन दिन तक ट्रेनिंग भी दी गई.