राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में विद्युत कटौती को लेकर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने आदेश वापस लिया - RAJASTHAN

जलदाय विभाग ने पानी सप्लाई के समय अवैध बूस्टरों के उपयोग के कारण कुछ इलाकों में पानी सप्लाई के समय बिजली कटौती की मांग की थी, जिस पर जिला कलेक्टर ने काफी सोच-समझकर हां कहा था. अब यह आदेश जिला कलेक्टर ने भीषण गर्मी को देखते हुए सोमवार को वापस ले लिया. सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में हुई साप्ताहिक बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने आदेश वापस लिया

By

Published : Jun 3, 2019, 11:29 PM IST

जयपुर.पानी सप्लाई के वक्त अवैध बुस्टरों के उपयोग के कारण कुछ इलाकों में जिला कलेक्टर ने जगरूप सिंह यादव ने पानी कटौती के निर्देश दिए थे. लेकिन, कलेक्टर ने अपना ये आदेश भीषण गर्मी को देखते हुए वापस ले लिया है.

कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने आदेश वापस लिया

बता दें, जलदाय विभाग ने पानी सप्लाई के समय अवैध बुस्टरों के उपयोग के कारण कुछ इलाकों में पानी सप्लाई के समय बिजली कटौती की मांग की थी, जिस पर जिला कलेक्टर ने काफी सोच-समझकर हां कहा था. अब यह आदेश जिला कलेक्टर ने भीषण गर्मी को देखते हुए सोमवार को वापस ले लिया. सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में हुई साप्ताहिक बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इस बैठक में नगर निगम, पानी और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.

वहीं, बैठक में जलदाय विभाग ने बताया कि जितना पानी जयपुर शहर को आवश्यकता है, उतना पानी सप्लाई किया जा रहा है. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि बीसलपुर बांध से 320 एमएलडी पानी लिया जा रहा है, इसके अलावा नए और पुराने नलकूपों से पानी की जरूरत पूरी की जा रही है.

जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निजी नलकूपों के अधिग्रहण के प्रस्ताव के लिए अधिकारियों को कहा गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे निजी नलकूप, जहां पानी बहुतायत में मौजूद है, उनको विभाग अधिग्रहित कर सकता है. उन्होंने अधिकारियों को ऐसा प्रस्ताव बनाकर मीटिंग में रखने को भी कहा जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में भी पानी भेजने में विभाग के खर्चे को भी बचाया जा सकता हो. वहीं, जलदाय विभाग ने बैठक में आश्वस्त किया की, जयपुर में पानी की किल्लत जरूर है लेकिन भीषण संकट जैसी कोई स्थिति नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details