जयपुर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लंबी मुलाकात की. मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ गहलोत की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
माना जा रहा है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में नियुक्तियों को लेकर गहलोत ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है. खड़गे से मुलाकात के बाद सीएम गहलोत ने मीडिया से बात करत हुए पूरी साफगोई से इस बात को स्वीकार किया कि सचिन पायलट के साथ उनके मतभेद हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छोटे-मोटे मतभेद हैं, जो हर पार्टी में और हर राज्य में होते हैं. मतभेद और मनभेद तो राजस्थान बीजेपी में हैं. गहलोत ने कहा कि इन छोटे-मोटे मतभेदों के बावजूद राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और 2023 में सरकार रिपीट करवाएंगे.
पढ़ें:गहलोत की दो टूक: पायलट गद्दार, सीएम बनें मंजूर नहीं...भाजपा नेता बोले, कांग्रेस की यही परिपाटी
मुख्यमंत्री का निर्णय आलाकमान करता हैः दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत से जब इस बारे में सवाल किया गया कि कांग्रेस के ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो लगाया गया है, क्या गहलोत ही 2023 में भी मुख्यमंत्री के चेहरे होंगे. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमेशा से यह रिवाज रहा है कि चुनाव के बाद कांग्रेस आलाकमान ही यह तय करता है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? उन्होंने कहा कि हम सब साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं और जब नतीजे आते हैं. उसके बाद आलाकमान ही तय करता है कि मुख्यमंत्री कौन होगा और आलाकमान के निर्णय को हम सब मानते हैं. वहीं गहलोत ने इशारा किया कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं.