जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को दिल्ली में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की पांचवी बैठक में वर्षा, जल संरक्षण, पेयजल , कृषि , सूखा , प्रबंधन एवं चिकित्सा सहित राज्य के विकास के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश का पक्ष मजबूती से रखा. सीएम गहलोत ने केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में केंद्र से उनके हिस्से की राशि समय पर उपलब्ध कराने की अपेक्षा करते हुए राज्य के वित्तीय प्रबंधन को मजबूत करने के लिए सहयोग मांगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 13 जिलों में वर्ष 2051 तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में नवीन सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करते हुए उसे शीघ्र स्वीकृति देने की मांग की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजस्थान में एक जनसभा के दौरान इस परियोजना को लेकर किया गया उनका ये वादा भी याद दिलाया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार इस परियोजना पर सहानुभूति के साथ विचार कर इसे शीघ्र स्वीकृति प्रदान करेगी, सीएम गहलोत ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत चालू वित्तीय वर्ष हेतु 370 करोड़ रुपए की प्रथम किस्त को शीघ्र जारी करने का आग्रह किया.
जल संग्रहण परियोजनाओं में पहले की तरह मिले केंद्रीय हिस्सा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में कहा कि एकीकृत जल संरक्षण परियोजना के तहत वर्ष 2013-14 और 2014-15 तक केंद्र एवं राज्य का अंश 90 अनुपात 10 था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस परियोजना के तहत स्वीकृत 205 प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए पूर्ण राज्य सरकार पर डाल दिया है, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य की जल संग्रहण की महती आवश्यकता को देखते हुए केंद्र का अंश पूर्व की भांति अनुवाद करें.
राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे चरण के लिए 1454 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को भी मंजूरी
सीएम गहलोत ने राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल परियोजना के तृतीय चरण के लिए 1454 करोड़ की ब्राह्म वित्त पोषण सहायता प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की, इस योजना से जोधपुर, बाड़मेर को पाली में 2014 गांव तथा पांच कस्बों को वर्ष 2051 तक जलापूर्ति की जा सके, उन्होंने प्रदेश के 4 जिलों जयपुर, अजमेर, टोंक और नागौर को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बीसलपुर बांध को ब्राह्मणी नदी से जोड़ने की योजना के लिए ब्राह्मी वित्त पोषण प्राप्त करने के लिए सहयोग मांगा.
बेहतर सूखा प्रबंधन के लिए एसडीआरएफ नियमों में हो संशोधन -
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एसडीआरएफ नियमों में कृषि आदान अनुदान के लिए भूमि सीमा डेजर्ट डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 12 जिलों में 2 हेक्टेयर से बढ़ाकर पांच एक्टर की जाए उन्होंने लघु एवं सीमांत किसानों के अलावा अन्य किसानों एवं भूमिहीन कृषि को के पशुओं के लिए दी जाने वाली सहायता को भी एसडीआरएफ नोमर्स में शामिल किए जाने के आग्रह किया, साथ ही अवधि के दौरान गौशालाओं में संरक्षित सभी पशुओं को दी जाने वाली सहायता भी एसडीआरएफ नॉर्म्स में शामिल करने की मांग की.
एमएसपी पद दलहन और तिलहन की खरीद सीमा बढ़ाई जाए-
सीएम गहलोत ने प्रदेश के किसानों के हितों की पुरजोर पैरवी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कई पेचीदगियां है उन्हें दूर कर किसानों को इसका वास्तविक लाभ दिलाने के लिए आवश्यक सुधार किया जाए साथ ही उन्होंने दलहन और तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद कुल उत्पादन का 25% के स्थान पर 40% करने के साथ एक दिवस में तिलहन और दलहन एक जींस की खरीदी में 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल तक करने की मांग रखी, उन्होंने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में राज्यों से चर्चा के बाद ही यह सूचित संशोधन करने का अनुरोध किया.