जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दावा है कि इस बार फिर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. गहलोत ने कहा कि मैंने सर्वे कराया है. उस सर्वे में कांग्रेस की सरकार फिर से रिपीट हो रही है. हमें आपस में झगड़ा मत कराइये.
सर्वे में सरकार कांग्रेस की बन रही हैः गहलोत ने आने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से होने वाले प्रचार पर सीधा हमला बोला. गहलोत ने कहा कि आने वाले दिनों में बीजेपी चुनाव जीतने के लिए झूठ फरेब का सहारा लेगी. जनता को गुमराह करने की कोशिश करेगी, लेकिन हमें उनका मुकाबला करना है. हमने सिर्फ पब्लिक की समस्याओं पर काम किया है. उसको लेकर उनका सामना करेंगे.
पढ़ेंःविधायकों के फीडबैक के बाद आज कांग्रेस के सभी नेता जयपुर तलब, कैसे हो सरकार रिपीट मुद्दे पर मंथन
गहलोत ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. 5 साल में हमने एक टैक्स नहीं लगाया, किसानों के लिए बिजली के दाम नहीं बढ़ाए, कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया. इन सब योजनाओं के जरिए ही आम जनता के बीच में जाएंगे. गहलोत ने कहा कि हमने जो सेवा का संकल्प जो लिया है, उसी के आधार पर काम किया, अब जनता ने भी अपना मन बना लिया है. 2023 में फिर सब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, चुनाव जीतकर आएंगे. गहलोत ने कहा मैंने खुद ने भी सर्वे करवाया है, उस सर्वे में भी सरकार कांग्रेस की वापस बनने जा रही है. जनता इनके झूंठ फरेब में नहीं आएगी.