जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5वें और 6वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत राज्य कर्मचारियों और (DA hike for Rajasthan govt employees) कार्य प्रभारित (work charge) कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में संशोधन को मंजूरी दे दी है. अब 5वें और 6वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत राज्य कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों और पेंशनर्स को भी 1 जुलाई 2022 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देय होगा.
सीएम अशोक गहलोत के इस फैसले से प्रदेश में 5वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों और (CM Gehlot approved DA hike) पेंशनर्स को 381 प्रतिशत के स्थान पर 396 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता देय होगा. इसी तरह 6वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत राज्य, कार्य प्रभारित कर्मचारी और पेंशनर्स को 203 प्रतिशत के स्थान पर 212 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता देय होगा. जबकि महंगाई राहत का पेंशनर्स को एक जुलाई से नकद भुगतान होगा.