राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में ऑनलाइन फसली ऋण वितरण 11 जुलाई से, सीएम गहलोत करेंगे शुरुआत

राजस्थान में ऑनलाइन फसली ऋण वितरण की शुरूआत शुरूआत सीएम अशोक गहलोत करेंगे. इसके लिए सरकार की ओर से जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सीएम गहलोत के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

राजस्थान सहकारिता विभाग

By

Published : Jul 10, 2019, 9:26 PM IST

जयपुर.सहकारी फसली ऋण वितरण की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को करेंगे. इसके तहत सहकारी फसली ऋण ऑनलाइन पंजीयन एवं वितरण योजना 2019 के तहत पंजीकृत किसानों को ऑनलाइन फसली ऋण वितरण की शुरुआत होगी. यह राज्य स्तरीय समारोह बिड़ला ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा.

राजस्थान में ऑनलाइन फसली ऋण वितरण 11 से

इस ऑनलाइन फसली ऋण वितरण समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता राज्यमंत्री टीकाराम जूली, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि पीके गोयल, प्रमुख शासन सचिव सहकारिता विभाग अभय कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.

इस कार्यक्रम में 6 जिलों के किसानों का ऑनलाइन फसली ऋण वितरण का लाइव प्रदर्शन भी किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहकारी एटीएम मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और पैक्स एवं लैम्प्स में व्हाइट लेबल एटीएम की स्थापना का उद्घाटन भी करेंगे. कार्यक्रम में सभी जिलों के किसान भाग लेंगे. वहीं सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने अधिकारियों के आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details