जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को गृह रक्षा निदेशालय का उद्घाटन करने आए थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज रकबर मामले में कोर्ट 4 आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुनाई है और एक आरोपी को बरी कर दिया है. इस फैसले का सरकार अध्ययन कराएगी. अगर जरूरत पड़ी तो सरकार आगे की कार्रवाई करेगी. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर आने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
न्याय मिले, ये जरूरी है : जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट मामले को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अटॉर्नी जनरल सरकार की तरफ से पैरवी करेंगे. उम्मीद है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कोई फैसला जरूर आएगा. हाईकोर्ट ने जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपियों को बरी कर दिया, सरकार की ओर से इसमें क्या कमी रह गई उसको भी देखा जा रहा है. इस मामले को लेकर उन्होंने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया है. गहलोत ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो जयपुर में ब्लास्ट हुए और भाजपा की सरकार के समय रकबर का मामला हुआ. इस तरह के मामलों में न्याय किस तरह से मिल रहा, यह जरूरी है.
पढे़ं. रकबर मॉब लिंचिंग मामले में कोर्ट ने 4 आरोपियों को सुनाई 7 साल की सजा, 1 को किया बरी
शेखावत लगवा रहे ERCP पर ऑब्जेक्शन : एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अजमेर से ही प्रधानमंत्री मोदी ने ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की बात कही थी. वे एक बार फिर 31 मई को सभा करने वाले हैं. प्रार्थना करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका किया हुआ वादा याद आ जाए. गहलोत ने कहा कि ईआरसीपी मामले में मध्य प्रदेश में लगातार प्रोजेक्ट का काम किया जा रहा है. हम लोग उन्हें एनओसी भी दे रहे हैं, लेकिन जब मामला राजस्थान का आता है तो कोई न कोई ऑब्जेक्शन लगा दिया जाता है.