जयपुर. राजधानी के अशोक नगर थाना इलाके स्थित बगड़िया भवन के पास शुक्रवार को एक युवक नाले में गिर गया. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद अशोक नगर थाना पुलिस और रेस्क्यू के लिए सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद कड़ी मशक्कत कर रस्सी की सहायता से सिविल डिफेंस की टीम ने युवक को बाहर निकाला.
पढ़ें:विधायक खरीद-फरोख्त का मामलाः अदालत ने आरोपी संजय जैन के बयान दर्ज कर पत्रावली को भेजा CMM कोर्ट
सिविल डिफेंस टीम के सदस्य महेंद्र सेवदा ने बताया कि किसी युवक के गंदे नाले में गिरने की सूचना मिलने के बाद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद युवक को रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू किए. कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नाले से बाहर निकाला गया. हालांकि नीचे गिरने से युवक घायल हो गया. वहीं, एंबुलेंस की सहायता से युवक को सवाई मान सिंह अस्पताल भेजा गया.
पढ़ें:Covid-19 Update: प्रदेश में शुक्रवार को 1,147 नए पॉजिटिव आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 42,083
वहीं, जानकारी में सामने आया है कि युवक का बैलेंस बिगड़ गया, जिसके चलते वो नाले में जा गिरा. ऊंचाई से गिरने से युवक को काफी चोट भी आई है. युवक शराब के नशे में भी लग रहा था. गनीमत रही कि युवक नाले के गहरे बहाव क्षेत्र की ओर नहीं गिरा. ऐसा होने पर बड़ी अनहोनी हो सकती थी. साथ बता दें कि इससे पहले भी इसी नाले में 2-3 बड़े हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जान भी जा चुकी है.