कोटपूतली (जयपुर). जिले के कोटपूतली कस्बे में ढाणी इटली के निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. पिछले कई महीनों से यहां के बाशिंदे गंदे पानी की निकास नहीं हो पाने से परेशान हैं. आधे शहर का गंदा पानी ढाणी इटली में इकट्ठा होकर झील की शक्ल ले चुका है. जिसके बाद खुद महिलाओं ने एसडीएम और नगरपालिका ईओ के दफ्तर का घेराव किया. हंगामे के बाद अधिशासी-अधिकारी ने 7 दिन में आम रास्ते पर भरे गंदे पानी को पंपसेट से हटाने का आश्वासन दिया है.
ढाणी इटली NH 8 से हाउसिंग बोर्ड को जोड़ने वाले रास्ते पर बसी है. यहां सड़क और सड़क के दोनों तरफ दो-दो, तीन-तीन फीट गंदा पानी भरा रहता है. ये पानी कस्बे की नालियों का है, क्योंकि इसके आगे जाने का कोई जरिया नहीं है.