राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इटली वाले गंदे पानी से परेशान...7 दिन का अल्टीमेटम - पानी से परेशान लोग

कोटपूतली के ढाणी इटली में आधे शहर का गंदा पानी इकट्ठा होकर झील की शक्ल ले चुका है. जिसके बाद खुद महिलाओं ने एसडीएम और नगरपालिका ईओ के दफ्तर का घेराव किया.

jaipur news, rajasthan news, kothputli subdivison news
गंदा पानी जमा होने से परेशान

By

Published : Jan 24, 2020, 9:24 AM IST

कोटपूतली (जयपुर). जिले के कोटपूतली कस्बे में ढाणी इटली के निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. पिछले कई महीनों से यहां के बाशिंदे गंदे पानी की निकास नहीं हो पाने से परेशान हैं. आधे शहर का गंदा पानी ढाणी इटली में इकट्ठा होकर झील की शक्ल ले चुका है. जिसके बाद खुद महिलाओं ने एसडीएम और नगरपालिका ईओ के दफ्तर का घेराव किया. हंगामे के बाद अधिशासी-अधिकारी ने 7 दिन में आम रास्ते पर भरे गंदे पानी को पंपसेट से हटाने का आश्वासन दिया है.

गंदा पानी जमा होने से परेशान

ढाणी इटली NH 8 से हाउसिंग बोर्ड को जोड़ने वाले रास्ते पर बसी है. यहां सड़क और सड़क के दोनों तरफ दो-दो, तीन-तीन फीट गंदा पानी भरा रहता है. ये पानी कस्बे की नालियों का है, क्योंकि इसके आगे जाने का कोई जरिया नहीं है.

पढ़ेंःपाइप लाइन टूटने से सड़क पर भरा पानी, आवागमन में हो रही परेशानी

पहले भी इसकी कई बार शिकायतें की गई, लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया. पानी इतना ज्यादा है, कि अब तो ये गंदी झील के रूप में दिखने लगा है. जिसके साथ ही बीमारियों का बड़ा जरिया बन चुका है. परेशान ढाणीवासी पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना के नेतृत्व में एसडीएम आफिस पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए समाधान न होने पर क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव के घर के बाहर आमरण अनशन की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details