जयपुर. प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के अलग-अलग रूट है. जहां प्रदेश में गांजे की तस्करी, भांग की तस्करी और डोडा पोस्ट की तस्करी अलग-अलग रूट से की जा रही है. इसके साथ ही इन मादक पदार्थों की खपत के एरिया भी अलग-अलग हैं.
जयपुर: मादक पदार्थों के खिलाफ सीआईडी सीबी की कार्रवाई जारी - जयपुर न्यूज
मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी टीम की कार्रवाई जारी है. टीम ने विभिन्न मादक पदार्थों की तस्करी के रूट और इसके साथ ही उनके खपत के एरिया को चिन्हित किया है. जिसके आधार पर पुलिस लोकल इंटेलीजेंस को मजबूत करते हुए एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों को जब्त किया जा रहा है. तस्करी में लिप्त तस्करों पर नकेल कसी जा रही है.
मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी
पढ़े:सरकार' के 1 साल : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कामों का लेखा-जोखा, बस एक नजर में
जिन्हें चिन्हित कर सीआईडी सीबी टीम धरपकड़ की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. गांजे की सर्वाधिक तस्करी राजधानी जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्र में की जा रही है. वही भांग की सबसे ज्यादा तस्करी टोंक और सवाई माधोपुर के क्षेत्र में की जा रही है. तमाम क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बड़े तस्करों पर नकेल कसी जा रही है .