राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत ने किया पुलिस का बचाव...कहा- बदमाशों की बहुत बड़ी गैंगे हैं, हमारी पुलिस भी मुस्तैद है - Chief Minister gehlot

बहरोड़ पुलिस थाने पर अंधाधुंध फायरिंग कर हार्डकोर बदमाश को लॉकअप से भगा ले जाने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के पुलिस महकमे का बचाव किया है. उनका कहना है कि थाने पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की बहुत बड़ी गैंग है, लेकिन हमारी पुलिस भी पूरी मुस्तैद है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश के पुलिस का बचाव, Chief Minister gehlot, defending the police of the state

By

Published : Sep 6, 2019, 4:47 PM IST

जयपुर.प्रदेश के अलवर क्षेत्र में बहरोड़ पुलिस थाने पर दिन दहाड़े हार्डकोर कुख्यात बदमाशों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग कर अपराधी को फिल्मी स्टाइल में बैरक से छुड़ा ले जाने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि बदमाशों की बहुत बड़ी गैंग है. वहीं सीएम खुद पुलिस के उच्चाधिकारियों से पूरे प्रकरण में अपडेट ले रहे हैं.

मुख्यमंत्री गहलोत ने किया प्रदेश के पुलिस का बचाव

वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश के मुखिया ने कहा कि प्रदेश की पुलिस पूरी मुस्तैद है. अलवर के बहरोड़ पुलिस थाने पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की बहुत बड़ी गैंग है. उन्होंने कहा कि इसका मुकाबला करने के लिए हमारी पुलिस भी मुस्तैद है, साथ ही इस पूरे मामले पर हमारी पुलिस हरियाणा डीजी से लगातार संपर्क बनाए हुए है. मुख्यमंत्री ने बताया कि बदमाश पर एक लाख रुपए का इनाम हरियाणा में रखा गया था.

पढ़ें-फोन पर दिए तीन तलाक के मामले में महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

बता दें कि राजस्थान में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो रहे है. प्रदेश में अब पुलिस थाने भी सुरक्षित नजर नहीं आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार हरियाणा के बदमाश को बहरोड़ पुलिस पकड़ कर लाई थी, जिसे शुक्रवार सुबह 9 बजे बहरोड़ थाने में करीब 2 दर्जन से अधिक हार्डकोर बदमाश आए और फिल्मी स्टाइल में AK47 रायफलों से गोलियां बरसाते हुए लॉकअप में बंद हरियाणा के 5 लाख के हार्डकोर बदमाश विक्रम उर्फ पपला को छुड़ा ले गए. जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. तो वहीं चौतरफा पुलिस महकमे और प्रदेश सरकार पर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details