जयपुर.प्रदेश के अलवर क्षेत्र में बहरोड़ पुलिस थाने पर दिन दहाड़े हार्डकोर कुख्यात बदमाशों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग कर अपराधी को फिल्मी स्टाइल में बैरक से छुड़ा ले जाने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि बदमाशों की बहुत बड़ी गैंग है. वहीं सीएम खुद पुलिस के उच्चाधिकारियों से पूरे प्रकरण में अपडेट ले रहे हैं.
वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश के मुखिया ने कहा कि प्रदेश की पुलिस पूरी मुस्तैद है. अलवर के बहरोड़ पुलिस थाने पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की बहुत बड़ी गैंग है. उन्होंने कहा कि इसका मुकाबला करने के लिए हमारी पुलिस भी मुस्तैद है, साथ ही इस पूरे मामले पर हमारी पुलिस हरियाणा डीजी से लगातार संपर्क बनाए हुए है. मुख्यमंत्री ने बताया कि बदमाश पर एक लाख रुपए का इनाम हरियाणा में रखा गया था.