राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की जनसुनवाई, 6 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे - jaipur news in hindi

राजधानी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर जनसुनवाई की. जिसमें 6 हजार से ज्यादा संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों की परेशानीयों को सुना और उनको दूर करने के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनसुनवाई, Gehlot organised public hearing

By

Published : Sep 2, 2019, 4:12 PM IST

जयपुर.शहर में मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित किया गया. कार्यक्रम में करीब 6 हजार से ज्यादा संख्या में लोग अपनी अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे. यह मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित दूसरी जनसुनवाई है जिसमें इतनी भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की जनसुनवाई

वहीं मुख्यमंत्री ने भी जनसुनवायी में आये लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिये. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने व्यवस्था की है कि, अगर सोमवार के अलावा भी कोई व्यक्ती उनके पास कोई समस्या लेकर आ सकता है. इसके लिए एक टीम बनाई गई है जो लोगों की जनसमस्याओं को लेकर उसका निराकरण करेगी.

यह भी पढ़ें: बिजली के सम्पर्क में आने से कंटेनर में लगी आग...कड़ी मशक्कत से पाया काबू

बता दें कि गोलियावास से सरपंच मोहनलाल आर्य भी मुख्यमंत्री के पास जनसुनवाई में पहुंचे थे. जहां उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई. जिस पर आवास पर तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें एसएमएस अस्पताल पहुंचया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details