जयपुर.शहर में मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित किया गया. कार्यक्रम में करीब 6 हजार से ज्यादा संख्या में लोग अपनी अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे. यह मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित दूसरी जनसुनवाई है जिसमें इतनी भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
वहीं मुख्यमंत्री ने भी जनसुनवायी में आये लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिये. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने व्यवस्था की है कि, अगर सोमवार के अलावा भी कोई व्यक्ती उनके पास कोई समस्या लेकर आ सकता है. इसके लिए एक टीम बनाई गई है जो लोगों की जनसमस्याओं को लेकर उसका निराकरण करेगी.