जयपुर.सर्दियों के मौसम की शुरुआत होते ही जयपुर के आमेर की हाथी सवारी के समय में बदलाव किया जा रहा है. हाथी सवारी का समय सुबह 8 से 12 बजे तक रहेगा. सर्दी के मौसम में पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए आमेर महल अधीक्षक ने हाथी राइडिंग के समय में बदलाव किया है.
बता दें कि सुबह 4 घंटे की एलीफेंट राइडिंग के बाद हाथियों को चारा खिलाने और आराम करने का समय रहेगा. वहीं दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रोटेशन पर काम किए हुए हाथी पर बाहर या हाथी गांव में राइटिंग कराने पर प्रतिबंध रहेगा. 12 बजे से 3 बजे तक कोई भी हाथी मालिक हाथी गांव में या बाहर निजी फार्म में एलीफेंट राइडिंग कराते हुए पाया गया तो वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 और हाथी गाइडलाइन 2008 के नियमों के तहत उसके खिलाफ वाद प्रस्तुत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें. जयपुरः घाटे से बाहर नहीं निकल रहा राजस्थान पर्यटन विकास निगम