राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CBSE 10वीं के रिजल्ट में इस बार 4 फीसदी सुधार - 10वीं बोर्ड

सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में इस बार अंकों का ग्राफ 4 फीसदी बढ़ा है. ऑल इंडिया रिजल्ट में अजमेर रीजन 95.89 फीसदी अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर पहुंचा है.

CBSE ने जारी किया 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

By

Published : May 6, 2019, 10:57 PM IST

जयपुर.सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10वीं का रिजल्ट जारी किया है. इस बार 17 लाख 61 हजार 78 स्टूडेंट्स का रिजल्ट तैयार किया गया है, जिसमें अंकों का ग्राफ 4 फीसदी बढ़ा है. साथ ही लड़कियों का ओवर ऑल परिणाम 92.45 फ़ीसदी रहा. वहीं, लड़के 90.14 फीसदी उतीर्ण हुए हैं.

राजधानी जयपुर के विद्यार्थियों ने भी अपना परचम लहराया है. हालांकि बोर्ड ने इस बार बहुत कम समय में ये रिजल्ट तैयार करके जारी किया है. ऑल इंडिया रिजल्ट में अजमेर रीजन 95.89 फीसदी अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर पहुंचा है.

CBSE ने जारी किया 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

अजमेर रीजन में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और दादर नागर हवेली के विद्यार्थियों के रिजल्ट जारी किए गए हैं. पहले नंबर पर त्रिवेंद्रम और दूसरे स्थान पर चेन्नई का रिजल्ट रहा है. इसी के साथ टॉप -1 में अजमेर रीजन के दो विद्यार्थी शामिल हैं, जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. वहीं आयुषी शाह ने टॉप 3 में जगह बनाई है और 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details