जयपुर. राजधानी के हटवाड़ा (हसनपुरा) इलाके में एक रोहिंग्या नागरिक अपनी मां के साथ कई सालों से नाम बदलकर रह रहा है. उसकी मां भी फर्जी नाम के साथ उसके साथ रह रही है. उसने फर्जीवाड़ा कर जाली नाम से आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बनवा लिया. पड़ताल में मामला उजागर होने के बाद सोडाला थाने में उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है.
सोडाला थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि थाने के कांस्टेबल गणेश की रिपोर्ट के आधार पर रोहिंग्या नागरिक मोहम्मद हासिम और उसकी मां नूर सबा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उसने अपनी पहचान छुपाकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बनवा लिया. इस मुकदमें की जांच थाने के एसआई धर्मेंद्र कुमार को सौंपी गई है.
डीसीपी के पत्र पर शुरू की थी जांचःदरअसल, डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल को हसनपुरा इलाके में रोहिंग्या नागरिक के फर्जी तरीके से जाली नाम और पहचान के साथ हसनपुरा इलाके में रहने की शिकायत मिली थी. इस पर उन्होंने 21 अप्रैल, 2023 को सोडाला थानाधिकारी को पत्र लिखकर जांच के निर्देश दिए थे. पत्र में यह भी बताया गया था कि एक बांग्लादेशी नागरिक अलामीन के साथ रोहिंग्या नागरिक मोहम्मद हासिम और उसकी मां नूर सबा हसनपुरा इलाके में रह रही है.