राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर से चुराई कार को जोधपुर में बेचने की फिराक में घुम रहे दो वाहन चोर गिरफ्तार - कार चोर गिरफ्तार

जोधपुर पुलिस ने नाकाबंदी की चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. दरअसल, दोनों चोर जयपुर से चुराई बोलेरो कार को जोधपुर में बेचने की फिराक में घूम रहे थे. वहीं दोनों से पूछताछ जारी है.

जयपुर कार चोर समाचार, Jaipur Car Thief News

By

Published : Sep 5, 2019, 4:15 AM IST

जोधपुर.प्रदेश में गाड़ी चोरी होने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी बीच नाकाबंदी के दौरान प्रदेश की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, पुलिस नाकाबंदी के दौरान गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक जयपुर नंबर वाली कार आती दिखाई दी.

इस पर पुलिस ने कार चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा और गाड़ी के कागजात मांगे. लेकिन कार चालक ने गाड़ी के कागजात नहीं दिए. पुलिस ने जब कारण पुछा तो कार चालक और उसके साथी की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से पुलिस को युवकों पर शक हुआ. जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की.

बता दें कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने दोनों युवकों को पुलिस थाने लाकर गहनता से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह कार उन्होंने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र से चुराई है. अब दोनों जोधपुर में कार बेचने की फिराक में घूम रहे थे. जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को कार चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंः पैरोल पर भागे आरोपियों को नहीं पकड़ पाई UP पुलिस, एडीजी हुए कोर्ट में पेश

साथ ही पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को धारा 102 के तहत जप्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर वाहन चोरी के मामले में अन्य कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. फिलहाल, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट को गाड़ी बरामदगी की सूचना दे दी है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details