राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के आठ नगरीय निकायों में उपचुनाव, 10 जनवरी को मतदान, 11 जनवरी को आएंगे नतीजे - ETV Bharat Rajasthan News

प्रदेश के नगरीय निकायों में खाली पड़े सदस्यों के पदों पर उपचुनाव की लोक सूचना जारी कर दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इस संबंध में पूर्व में कार्यक्रम जारी कर दिया गया था, जिसके तहत प्रदेश के आठ नगरीय निकायों के रिक्त पड़े वार्ड सदस्य पद पर उपचुनाव होने हैं.

by election in rajasthan
by election in rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2023, 3:09 PM IST

जयपुर. प्रदेश के आठ नगरीय निकायों में होने वाले उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 30 दिसंबर तक सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. 1 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी, जबकि 3 जनवरी तक अभ्यर्थी नामांकन वापस ले सकेंगे. 4 जनवरी को चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा. साथ ही 10 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. अगले दिन 11 जनवरी को मतगणना के साथ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी हो जाएगा.

इन जगहों पर होंगे उपचुनाव : प्रदेश के अजमेर जिले के केकड़ी नगर परिषद के वार्ड 9, बांसवाड़ा नगर परिषद के वार्ड 9, बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ नगर पालिका के वार्ड 3, दौसा जिले के महवा नगर पालिका के वार्ड 14, धौलपुर जिले के धौलपुर नगर परिषद के वार्ड 51, डीडवाना कुचामन सिटी जिले के कुचामन सिटी नगर परिषद के वार्ड 7, पाली जिले के तखतगढ़ नगर पालिका के वार्ड 17 और सवाई माधोपुर नगर परिषद के वार्ड 5 में उपचुनाव हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-जयपुर में 10 जनवरी को होंगे 13 पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में उपचुनाव

निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि इन 8 नगरीय निकायों में 31 अगस्त तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए वार्ड सदस्य के रिक्त पद पर उपचुनाव करवाया जा रहा है. इन निर्वाचन क्षेत्रों में अब आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया खत्म होने तक लागू रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details