राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका...BSF में निकली1763 कांस्टेबल पदों पर बंपर वैकेंसी - राजस्थान

सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने पुरुष और महिला उम्मीदवारों से कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

BSF में निकली1763 कांस्टेबल पदों पर बंपर वैकेंसी

By

Published : Feb 17, 2019, 7:18 PM IST

जयपुर. सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने पुरुष और महिला उम्मीदवारों से कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
कांस्टेबल (जीडी)- 1763 पद

पुरुष

सीटी (कॉबलर)- 32 पद

सीटी (टेलर)- 36 पद

सीटी (कारपेंटर)- 13 पद

सीटी (कुक)- 561 पद

सीटी (W/C)- 330 पद

CT (W/M)- 253 पद

सीटी (बार्बर)- 146 पद

सीटी (स्वीपर)- 389 पद

सीटी (वेटर)- 9 पद

सीटी (पेंटर)- 1 पद

सीटी (ड्राफ्ट्समैन)- 1 पद

महिला (टेलर)- 2 पद

वेतनमान:

21,700-69,100/- रुपया

शैक्षणिक योग्यता:

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/मैट्रिकुलेशन पास.

सम्बन्धित ट्रेड में 2 वर्षों का अनुभव या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल इंस्टीट्यूट से एक वर्ष के सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव.

आयु सीमा:

18 से 23 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि- 4 मार्च 2019

फिजिकल स्टैण्डर्ड

पुरुष

हाइट (एसटी)- 162.5 सेमी.

हाइट (अन्य)- 167.5 सेमी

चेस्ट (एसटी)- 76- 81 सेमी

चेस्ट (अन्य)- 78-83 सेमी

महिला

हाइट (एसटी)- 150 सेमी

हाइट (अन्य)- 157 सेमी

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन 4 मार्च 2019 तक या इससे पहले भेज सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details