जयपुर. सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने पुरुष और महिला उम्मीदवारों से कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
कांस्टेबल (जीडी)- 1763 पद
पुरुष
सीटी (कॉबलर)- 32 पद
सीटी (टेलर)- 36 पद
सीटी (कारपेंटर)- 13 पद
सीटी (कुक)- 561 पद
सीटी (W/C)- 330 पद
CT (W/M)- 253 पद
सीटी (बार्बर)- 146 पद
सीटी (स्वीपर)- 389 पद
सीटी (वेटर)- 9 पद
सीटी (पेंटर)- 1 पद
सीटी (ड्राफ्ट्समैन)- 1 पद
महिला (टेलर)- 2 पद
वेतनमान:
21,700-69,100/- रुपया