राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीमा सुरक्षा बल में निकली बंपर वैकेंसी...1763 कांस्टेबल पद पर आवेदन की यह है Last Date - कांस्टेबल

अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो अब आपकी तलाश खत्म हो जाएगी. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है.

BSF

By

Published : Feb 12, 2019, 10:02 PM IST

जयपुर. अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो अब आपकी तलाश खत्म हो जाएगी. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है.

आवेदन की तारीख

आवेदन की अंतिम तिथि- 4 मार्च 2019

पदों का विवरण:

कांस्टेबल (जीडी)- 1763 पद

पुरुष

सीटी (कॉबलर)- 32 पद

सीटी (टेलर)- 36 पद

सीटी (कारपेंटर)- 13 पद

सीटी (कुक)- 561 पद

सीटी (W/C)- 330 पद

CT (W/M)- 253 पद

सीटी (बार्बर)- 146 पद

सीटी (स्वीपर)- 389 पद

सीटी (वेटर)- 9 पद

सीटी (पेंटर)- 1 पद

सीटी (ड्राफ्ट्समैन)- 1 पद

महिला (टेलर)- 2 पद

वेतन

21,700-69,100/- रुपया

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/मैट्रिकुलेशन पास

संबंधित ट्रेड में 2 वर्षों का अनुभव या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल इंस्टीट्यूट से एक साल के सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ट्रेड में एक साल का एक्सपीरियंस

आयु सीमा

18 से 23 वर्ष

फिजिकल स्टैंडर्ड

पुरुष

हाइट (एसटी)- 162.5 सेमी.

हाइट (अन्य)- 167.5 सेमी

चेस्ट (एसटी)- 76- 81 सेमी

चेस्ट (अन्य)- 78-83 सेमी

महिला

हाइट (एसटी)- 150 सेमी

हाइट (अन्य)- 157 सेमी

ऐसे करें अप्लाई

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन 4 मार्च 2019 तक या इससे पहले भेज सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details